Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

जिला अधिकारियों के कार्य विभाजन।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-07-15T05:23:39Z



झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

झाबुआ और मेघनगर एसडीएम को किया स्थाई।

इन्हें बनाया उप जिला निर्वाचन अधिकारी। 

 झाबुआ। कलेक्टर तन्वी हुडडा ने जिला अधिकारियों के कार्य विभाजन करते हुए नए दायित्व सौंपे है। झाबुआ एवं मेघनगर एसडीएम को स्थायी रूप से दायित्व सोंपे गए है। एक डिप्टी कलेक्टर के स्थानांतरण के बाद उनका दायित्व नए अधिकारी को सोंपा गया है। 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी तन्वी हुडडा ने आदेश क्रमांक/स्थापना/2023/5022, 14 जुुलाई को जिले में कार्यरत विज्ञप्त सहायकों/भारतीय प्रशासनीक सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है। 

जारी आदेशानुसार  प्रभारी डिप्टी कलेक्टर हरिशंकर विश्वकर्मा को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। पूर्व एसडीएम झा के निलंबन के बाद उन्हें अस्थाई तौर पर यह दायित्व दिया गया था। 


प्रभारी डिप्टी कलेक्टर मुकेश सोनी को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी मेघनगर का दायित्व सौंपा गया है। मेघनगर में अंकिता प्रजापति एसडीएम थी, एवं श्री सोनी अभी तक अस्थाई रूप से दिए गए दायित्व पर कार्य कर रहे थे। 


संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अंकिता प्रजापति को उप जिला निर्वाचन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर एल.एन. गर्ग के स्थानांतरण के बाद उनके स्थान पर श्रीमती प्रजापति को यह जिम्मेदारी सौपी गई है।







ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...