गुड़ टच बेड टच की जानकारी देकर छात्राओं को किया जागरूक!
पिटोल ! नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के बाद पिटोल एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों के स्कुलों में जाकर छात्राओं को आत्मरक्षा के साथ ही गुड टच व बेड टच के बारे में जागरुक कर रही है पुलिस।
छात्राओं के साथ बढती घटनाओं व ऐसे कृत्यों को लेकर जागरुकता लाने के लिये पिटोल पुलिस ने क्षैत्र के स्कुलों में जाकर इस तरह के अभियान की शुरुआत की है।
उक्त जानकारी देते हुए पिटोल पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी भांवर ने बताया कि छात्राओं को जो कि ग्रामीण अंचलों से ऑटो, जीपों व अन्य वाहनों में बैठकर पढाई के लिये पिटोल के स्कुलों में आती है, उन्हें यह भी बताया कि वे वाहनों के अन्दर बैठकर आएं। वाहन की छत पर बैठकर या साईड में लटक कर सफर न करें।
यदि किसी वाहन चालक द्वारा उन्हें इस तरह से यात्रा करने के लिये दबाव बनाया जाता है तो वे तत्काल पुलिस को सुचना करे।
छात्राओं को इसके लिये 100 नम्बर के साथ ही पुलिस के आवश्यक व निजी मोबाईल नम्बर भी साझा किये। साथ ही यह भी बताया कि इस समय बारिश का दौर है। यदि नदी नालों में पानी हो तो वे उसे जोखिम लेकर पार न करें।
यदि आवश्यक हुआ तो अपने स्वजनों की निगरानी में साथ जाऐं। छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में भी बताया गया।
ऐसा लगे तो तत्काल पुलिस को करेंगे सूचना!
पिटोल शासकीय माद्यमिक विद्यालय की छात्राओं को जागरुक कर रही चैकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस से डर के चलते दूरी रखने वाली छात्राऐं पुलिस से खुलकर बातचीत कर बेहद खुश थी।
छात्राओं ने उन्हें बताया कि वे इस तरह की किसी भी प्रकार की हरकत को लेकर तत्काल पुलिस को सुचना देंगी। इसके पुर्व समिपस्थ घाटीया, माण्डली के स्कुलों में भी जाकर छात्राओं को स्कुल में जाकर अवगत करवाया गया।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |