Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

म.प्र.विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा झाबुआ में जनजागरण कार्यक्रम सम्पन्न!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-07-16T14:19:28Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

म.प्र.विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा झाबुआ में जनजागरण कार्यक्रम सम्पन्न!

समस्याओं के निराकरण की मुख्यमंत्री से मांग!

झाबुआ! म.प्र.विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा  झाबुआ-अलीराजपुर जिले का जनजागरण कार्यक्रम आज शहर के निजी गार्डन में आयोजित किया गया! जिसमे समस्त संगठनों के पदाधिकारी, नियमित अधिकारी, संविदा अधिकारी-कर्मचारी एवं आउटसोर्स कर्मचारी सम्मिलित हुए। 


जनजागरण कार्यक्रम में संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया की मध्य प्रदेश विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा सभी कैडर की मांग को रखकर संयुक्त संघर्ष का निर्णय लिया गया है।


जिसमे आउटसोर्स कर्मचारियों को वापस रखे जाने, उनकी न्यूनतम वेतन तय करने, बीमा,जॉब सिक्योरिटी की मांग रखी गई है। 


संविदा अधिकारियों कर्मचारियों के 4 जुलाई की घोषणा अनुसार आदेश प्रसारित करने, इंटर कंपनी ट्रांसफर, 2013 के संविदा को नियमित करने, नियमित अधिकारियों कर्मचारियों की विभिन्न मांगे ओ3 स्टार समाप्त कर ओ3 लागू करने,6510-7440 वेतन विसंगति,कनिष्ठ अभियंता की वेतन विसंगति 3200 से 4100 ग्रेड पे, फ्रिंज बेनेफिट्स, हायर क्वालिफिकेशन, ट्रांसमिशन क्लास4 क्लास3 मामला, टी.बी.सी.बी.रोकने,निजीकरण न करने, फीडर कैडर क्लॉज समाप्त करने,पेंशन समेत 13 सूत्रीय मांग रखी गई है ! 


जिसके लिये म.प्र.विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में ध्यानाकर्षण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री से मांग की जा रही है कि विद्युत विभाग के समस्त नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कार्मिकों की मांगों- समस्याओं का समाधान किया जाए।


इस अवसर पर अजय कुमार मिश्रा कार्य पालन यंत्री,
राजेश माहोर कार्य पालन यंत्री, अरविंद कुमार सिंह कार्य पालन यंत्री, हरि प्रसाद डाबर कार्य पालन यंत्री,
सुखदेव मण्लोई कार्य पालन यंत्री, श्रवण पारगी कनिष्ठ यंत्री, विरेंद्र सोलंकी सहायक यंत्री मौजूद थे। 


अतिथियों का स्वागत वीरेंद्र सोलंकी, नटवर मंडोड,  इकबाल खान द्वारा किया गया। संचालन राजेश कुमार पाण्डेय ने किया। आभार कनिष्ठ यंत्री श्री निशांत ने माना! 





ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...