"भविष्य से भेंट" कार्यक्रम का सीधा प्रसारण!
पूर्व विधायक बिलवाल पहुँचे छात्रों के बीच!
झाबुआ। राज्य स्तरीय स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत "भविष्य से भेंट" कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोमवार को एकीकृत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीतलाई की सभी कक्षाओं में स्मार्ट टीवी, टेबलेट, एवं मोबाइल आदि के माध्यम से दिखाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, अध्यक्षता पार्षद वार्ड 10 पंडित महेंद्रकांत तिवारी, विशेष अतिथि पार्षद प्रतिनिधि लक्की जोशी थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन अर्चन व सरस्वती वंदना की गई।अतिथियों का परिचय एवं स्वागत संस्था प्राचार्य मनोज खाबिया द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि बिलावल ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि "मामाजी" आपकी पूरी चिंता करते हुए आपके लिए तरह-तरह की योजनाएं बनाकर लागू कर चुके है। आवश्यकता यह है की आप कड़ी मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई कर सफलता प्राप्त करे। हमेशा बड़ो का आदर करे।
उन्होंने अपने छात्र जीवन से लेकर जनप्रतिनिधि बनने तक का संघर्ष बताया। उन्होंने कहा की मैं कभी कही फेल नही हुआ चाहे स्कूल कॉलेज हो या राजनीतिक जीवन ।
उद्बोधन में श्री तिवारी ने उपस्थित बच्चो को गुरु की आज्ञा का पालन करने, उनका सम्मान करने और गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु पत्थर को पारस बना देते है ।
हरियाली अमावस्या पर अतिथियों द्वारा पोधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन नम्रता जैन ने तथा आभार सुरेखा पाठक ने माना।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |