झाबुआ जिले से होकर गुजरने वाली महत्वाकांक्षी इंदौर-दाहोद रेल परियोजना के कार्य को पंख लगने के आसार!
दाहोद सांसद ने किया पिटोल के नए रेलवे स्टेशन भवन का शिलान्यास!
पिटोल। 204 किलोमीटर लंबी इंदौर-दाहोद रेल परियोजना के रेलवे ट्रेक का कार्य कतवारा व इंदौर के बीच तेजी से चल ही रहा है। दूसरी ओर सोमवार को गुजरात व म.प्र. राज्य की सीमा से लगे उचवानिया में दाहोद सांसद जसवंत भाई भाबोर ने गुजरात एवं म.प्र. राज्य की सीमा पर बनने वाले पिटोल रेलवे स्टेशन का शिलान्यास कर उसका भुमि पुजन भी किया। अब स्टेशन का कार्य भी गति पकडेगा।
यहां स्टेशन बनने से दोनो राज्यों के आदिवासी बहुल में विकास की गति बढेगी साथ ही जिले से अन्यत्र मजदूरी पर आने जाने वाले एवं देश के विभिन्न क्षैत्रों में जाने वाले जिले के लोगों सुगमता होगी। साथ ही रोजगार के अवसर भी बढेगें।
बताया जा रहा है कि 204 किमी लंबी इस रेल लाईन के काम में कुल 1640 करोड रुपऐ के लगभग की लागत आने वाली है। पिटोल में बनने वाले नऐ प्रस्तावित स्टेशन भवन हेतु 2.75 करोड की लागत से बनाए जाने वाले भवन का शिलान्यास किया गया।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के इंदोर से दाहोद के मध्य नई रेल लाईन का काम चालु है। इसमें इंदौर से 21 किमी के सेक्शन का काम पूर्ण होकर चालु कर दिया गया है। ईधर दाहोद से उचवानिया 12 किमी तक का कार्य पुर्ण होकर इस पर ट्रायल भी ली गई है। बताया जा रहा है कि बाकी बचे क्षैत्र में लगभग 40 अलग अलग युनिट काम कर रही है। जिनका काम भी तेजी से चल रहा है।
स्टेशन बन रहा म.प्र. के पिटोल नाम से शिलान्यास कर रहे गुजरात सांसद!
पिटोल नाम से बन रहे रेलवे स्टेशन के शिलान्यास व भुमि पुजन के अवसर पर म.प्र. के गुजरात राज्य से सटे आदिवासी बाहुल्य वाले झाबुआ जिले से न तो यहां के सांसद कहीं दिखाई दिये व न ही विधायक जिसको लेकर ग्रामीणों में आपस में चर्चा बनी रही कि पिटोल म.प्र. में है व शिलान्यास गुजरात के सांसद कर रहे है।
मतलब साफ है कि क्षेत्र में श्रेय लेने की होड में दाहोद सांसद जसवंतभाई भाबोर व विधायक कन्हैयालाल किशोरी, झाबुआ विधायक कांतिलाल भुरिया व रतलाम- झाबुआ सांसद गुमानसिंग डामोर से आगे रहे।
ये भी थे मौजूद!
इस अवसर पर दाहोद विधायक कन्हैयालाल किशोरी के साथ रेल प्रबंधक रजनीश कुमार सहित वरिष्ठ मंडल इंजीनियर( पश्चिम) सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |