Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

मणिपुर घटना का विरोध!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-07-25T08:23:01Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

मणिपुर घटना का विरोध!

महिला कांग्रेस ने रैली निकालकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन।

झाबुआ। मणिपुर में तीन आदिवासी महिलाओं का गैंगरेप कर निर्वस्त्र कर धुमानें की घटना के विरोध में आज जिला महिला कांग्रेस द्वारा रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

गोपाल काॅलोनी स्थित विधायक कार्यालय से बडी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा लिये रैली निकाली। जो शहर के राजगढ नाका होते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंची। यहां कलेक्टर तन्वी हुड्डा को महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्वेता गंगा मोहनिया ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञाप सौंपा।

कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मणिपुर में पुलिस और सुरक्षाबलों की मौजूदगी में हिंसा होना राज्य और केन्द्र सरकार की विफलता है। नागा समुदाय पर अत्याचार व उत्पीडन कर हत्याएं कि जा रही है। मेती और कुकी समाज के बीच नए सिरे से तनाव भडकानें की आशंका है।

ज्ञापन में कहा गया है की हिंसा की एक वजह राज्य सरकार पर्यावरण और वन रक्षा के लिए उठाए गए कदमों के साथ अफीम की खेती के विरूद्व चलाया गया अभियान भी माना जा रहा है।


मणिपुर की घटना को कायराना बताते हुए ज्ञापन में कहा गया कि मणिपुर की इस भयावह हिंसा पर मोदी सरकार संवेदनहीन है। हिंसा एवं महिला अत्याचारों पर केन्द्र सराकर की चुप्पी देश के लिए चिंतनीय है।

ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग कि गई है की मणिपुर में बेहद घृणित अपराधों के दोषियों पर सख्त कारर्वाही की जाए। महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार, दुष्कर्म और हत्या करने वालो के केस फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाकर उन्हें कडी सजा दी जाए।

रैली में महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष सुनिता अलावा, वीना कुंवर राठौर, रानापुर ब्लाक अध्यक्ष आशा मचार, मेघगनर ब्लाक अध्यक्ष शायदा भाभोर, पेटलावद ब्लाक अध्यक्ष शारदा, झाबुआ ब्लाक अध्यक्ष मालू डोडियार, सायरा बानों सहित बडी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।



ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...