झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
रोटरी क्लब द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्य सराहनीय - कलेक्टर सुश्री हुडडा
झाबुआ। रोटरी क्लब द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र मे किये गये कार्य सराहनीय है उसके लिये सभी का धन्यवाद। झाबुआ एक आदिवासी बाहुल्य जिला है , जिसमें शिक्षा का स्तर इतना ऊँचा नही है। इसमे हमेशा से जिला प्रशासन सहित कई संस्थाओ द्वारा कार्य किये जा रहे है।
यह बात कलेक्टर तन्वी हुडडा ने रोटरी क्लब की नवीन कार्यकारिणी के शपथ विधि समारोह में कही। उन्होंने कहा की कई संस्थाओ द्वारा पौधारोपण किये जा रहे है। वहीं उन्हे बडा करने का भी संकल्प लिया जा रहा है, जो कि एक बडा कार्य है।
सोमवार को रोटरी क्लब झाबुआ मण्डल 3040 की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में खेल, साहित्य एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्राईड अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने रोटरी के कार्यो की प्रशंसा करते हुये कहा कि रोटरी से जुड़े लोग अपने कार्य क्षेत्र व व्यवसायिक क्षेत्र मे व्यस्त होते हुये भी इस संस्था मे समय देकर पुनित कार्य कर रहे है।
कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर तन्वी हुडडा पुलिस अधीक्षक अगम जैन, रोटरी गवर्नर रितु ग्रोवर, रोटरी गवर्नर 2024-25 अनीश मलिक, रोटरी गवर्नर 2025-26 सुशील मल्होत्रा, रोटरी डीईएस दिप्ती कोठारी, रोटरी एजी जयंत सिंघल, सत्कार कोठारी, राजेन्द जैन, रोटरी के दिनेश सक्सेना, प्रदीप रूनवाल, नरूद्दीन बोहरा पिटोलवाला, प्रकाश रांका, प्रदीप जैन, इनहरव्हील क्लब से ज्योती रांका, इनहरव्हील क्लब शक्ति से शीतल जादौन द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया।
रोटरी के उमंग सक्सेना एवं अन्य रोटेरियन द्वारा मुुख्य अतिथियो को रोटरी के मुख्य उद्देश्यो के बारे मे भी बताया गया। रोटरी क्लब मण्डल 3040 द्वारा किये गये कार्यो एवं सेवा प्रकल्पो के बारे मे भी बताया गया।
रोटरी अध्यक्ष कार्तिक नीमा द्वारा रोटरी के आगामी वर्षो मे क्या कार्यो करेंगे इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया की रोटरी क्लब द्वारा 3 जुलाई को 50 पौधो का पौधारोपण भी किये गये है। नगर की ऐसी गरीब महिलाओ को जो अपने जीवन यापन के लिये हाथ ठेलागाडी किराये पर लेती है। ऐसी 10 महिलाओ को चयनित कर उन्हे रोटरी की ओर से निःशुल्क हाथ ठेलागाडियो का वितरण किया जाएगा।
श्री नीमा ने बताया विगत दिनो दिव्यांगजनो की शादी हुई जिसमे रोटरी की ओर से उन्हे अलमारिया भेंट कि जाएगी। चारोलीपाडा स्कुल मे बच्चो की शिक्षा के लिये एक स्मार्ट एलईडी टीवी दी जा रही है।
विकलांग केन्द्र पर फिजियोथेरपी मशीन को भी रोटरी की ओर से भेंट की जा रही है। 30 महिलाओ के लिये ब्यूटी पार्लर जैसे कार्सेेस भी रोटरी क्लब के द्वारा करवाये जाएंगे। जिससे महिलाये आत्मनिर्भर बन सके।
सितम्बर माह में रोटरी क्लब के द्वारा सरकारी स्कूलो मे बच्चो को करबी 10 हजार स्कुल बेंग भेंट किये जाएगे। पुलिस विभाग सहित कलेक्टर विभाग के कर्मचारियो के परिवारजनो के लिये हैल्थ शिविर का भी आयोजन रोटरी क्लब के द्वारा किया जाएगा। वही आगामी दिनो मे ग्रामीण ईलाको मे ग्रामीणजनों की मदद से बंद हुये या फिर खुले हुये बोरवेल को रोटरी क्लब की सहायता से ऐसे बोरवेलो को बंद करवायेगे। जिससे की कोई भी मासूम बच्चा उसमे ना गिरे।
राहत कैम्प निःशुल्क हैल्थ शिविर 4 जनवरी 2024 से 11 जनवरी 2024 तक का आयोजन किया जाएगा जिसमे करीब 1 लाख मरीजो को इसका फायदा पहुचाने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त शिविर मे इंडिया के करीब 300 से 400 चिकित्स यहा आएगे।रोटरी राहत सेवा रजत लेबोरेटरी के साथ प्रारंभ करी गई जिसने निन्म दर में घर पर इंजेक्शन, ड्रिप और अन्य मेडिकल जॉच कड़ी जाएगी ।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष कार्तिक नीमा द्वारा मुख्य अतिथि सुश्री हुडडा का स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक अगम जैन का स्वागत रोटरी क्लब सचिव इदरीस बोहरा द्वारा किया गया।
रोटरी गवर्नर रीतु ग्रोवर का स्वागत रोटरी क्लब के सबसे वरिष्ठ रोटेरियन नरूद्दीन भाई बोहरा पिटोलवाला द्वारा किया गया। रोटरी ट्रस्टी दिनेश सक्सेना द्वारा रोटरी एजी जयंत सिंघल का स्वागत किया गया। रोटरी के मूल मंत्र का वाचन रोटरी के मनोज पाठक द्वारा किया गया।
प्रतिभावानो को प्राईड अर्वाड से किया सम्मानित।
नगर की प्रतिभाओ को प्राईड अवार्ड से सम्मानित किया गया। क्लब द्वारा उन्हें लोगो व मोमेन्टो प्रदान किये गए। इनमें कु. निधि, डाॅ राहुल गणावा, सुशील वाजपेयी, सचिन वैरागी, जयेन्द्र बैरागी, पंडित विजेन्द्र व्यास, महेश भामदरे, आशिष पांडे, राजकुमार देवल,जय नारायण बैरागी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में रोटरी गर्वनर रितु ग्रोवर द्वारा रोटरी शपथ विधि ग्रहण करवाई गई। रोटरी परम्परा अनुसार रोटरी क्लब पीन को बदली गई।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अमितसिंह जादौन, मनोज अरोरा, राकेश पोद्दार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उमंग सक्सेना एवं जयेन्द्र बैरागी द्वारा किया गया। आभार इदरीस बोहरा ने माना।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |