चलते वाहन के केबिन में लगी आग।
ग्रामीणों नें बाल्टियों से पानी डालकर आग पर पाया काबू।
पिटोल । शुक्रवार सुबह 9 बजे झाबुआ से पिटोल के बीच बेतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ग्राम खेडी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब रोड पर चलते एक कंटेनर में अचानक आग लग गई।
वाहन के केबिन से उठती लपटों को देख आसपास के ग्रामीण सक्रिय हुवे ओर फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही बाल्टियों से पानी सिंचकर वाहन की आग बुझा डाली।
वाहन क्रमांक एनएल 01 एसी 6706 के चालक मुकेश पिता नेमसिंह निवासी कुंडी (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वह कुछ समझ पाता उसके पहले ही वाहन में तेज धुंआ उठने लगा ओर केबिन धुंधुं कर जल उठा।
वाहन को साईड में खडा कर केबिन में अचानक फैले धुंऐ से उसका दम घुटे, उसके पहले ही उसने बाहर कुद कर अपनी जान बचाई।
ग्रामीणों की सक्रियता से पूरा जलने से बचा कंटेनर।
तेज लपटों से आशंकित ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाई कि कहीं डीजल टेंक तक आग नहीं पहुंच जाऐ अन्यथा वाहन पूरा जल जाऐगा ओर डीजल टेंक में ब्लास्ट होने पर दुसरे किसी को भी नुकसान हो सकता है।
ग्रामीण अपने अपने घरों से बाल्टियां लेकर आग बुझाने दौड पडे। जिसको जहां से भी पानी मिला डालकर आग पर काबू पा लिया। तब तक पिटोल चौकी प्रभारी पल्लवी भावर भी पुलिस स्टाॅफ के साथ मौके पर पहुंच गई थी। बाद में फायर ब्रिगेड बुलवाया गया। राहगीरों व ग्रामीणों की मेहनत के चलते वाहन को पूरा जलने से बचा लिया गया।
चौकी प्रभारी पल्लवी भावर ने बताया कि वाहन में हुवे किसी शाट सर्किट के कारण आग लगी थी। यह वाहन नागपुर मारुति वेन लेकर गया था। वहां खाली कर वापस अहमदाबाद लौट रहा था कि यह घटना हुई जिसमें किसी की जान माल की हानी नहीं हुई है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |