नारी सद्भावना और नारी सम्मान का पाठ पढाने जा रही गांवों में पुलिस।
पिटोल। मैं हुं अभिमन्यु , अभियान के तहत जानकारी देने के लिये इन दिनों जिले की पुलिस ग्रामीण अंचलों की उन पंचायतों तक पहुंच रही है, जहां ग्रामीण एकत्रित होते है।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में वहां पहुंच कर खासकर युवा पिढी को यह बताया जा रहा है कि किस तरह उन्हें नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिये। महिलाओं के प्रति पुरुषों का व्यवहार किस तरह का होना चाहिये।
सामाजिक रुढिवादीता से हटकर वे महिलाओं का सम्मान करें। नशे से दूर रहें। भू्रण हत्या ना करें। भू्रण हत्या कानुनन अपराध है।
अभियान को लेकर गांवों में पहुंच रही चौकी प्रभारी पल्लवी भांवर नें बताया कि इन प्रमुख विषयों को लेकर ग्रामीणों को विस्तार से समझाया जा रहा है। अभियान में चौकी का दल बल भी ग्रामीणों के बीच जा रहा है। उन्होने समिपस्थ पंचायत खेडी, भीमफलिया व बावडी बडी में व साथ ही पिटोल पंचायत में भी स्कुली बच्चों व ग्रामीणों के बीच जाकर अभियान के महत्व को बताया है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |