Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

नायाब तरीके से आयसर में भरकर गुजरात ले जाई जा रही लाखों की शराब
पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-08-07T11:24:35Z

पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट

नायाब तरीके से आयसर में भरकर गुजरात ले जाई जा रही लाखों की शराब को पुलिस ने किया जप्त। 

32 लाख रुपऐ कीमत की 249 पेटी शराब सहित वाहन चालक को किया गिरफ्तार।

पिटोल । रविवार रात पिटोल पुलिस ने झाबुआ से पिटोल के बीच पांचका नाका घाटी में एक आयसर में भरकर गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब को जप्त किया। 

मुखबीर की सुचना के बाद पुलिस की चेकिंग चल रही थी कि उक्त वाहन वहां पहुंचा। जिसकी चेकिंग की गई तो कहीं से भी यह पता नहीं चल पा रहा था कि इसमें शराब भरी होगी। 

बारीकी से जांच करने के बाद शातिर शराब तस्करों की शातिर कारस्तानी सामने आई। जब पुलिस को यह पता चला की आईसर को साईड से काटकर एक खिडकी बनाई गई है। आयसर के अन्दर प्लाय से एक बडा बोक्स बनाया गया है व उसमें शराब भर कर ले जाई जा रही है। आधे हिस्से में प्लाय भरी हुई थी। 


दर असल यह शराब आयसर ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीबी 6862 में अवैध रुप से छुपाकर गुजरात ले जाई जा रही थी। पिटोल मार्ग से प्रतिदिन गुजरात जाने वाली लाखों रुपऐ की अवैध शराब को ले जाने के लिये नीत नऐ तरीके अपनाऐ जाते है। 


एक तरीका आज ओर पुलिस के सामने आया है। जबकि पुलिस की नजरों से बचा कर यह शराब ले जाई जा रही थी। पुर्व में भी कई ओर तरीकों से शराब ले जाने के मामले सामने आऐ है।

प्लास्टीक की बोरीयों में भरी थी शराब।
66 लाख 36 हजार 800 रुपऐ कीमत की जो की आयसर की कीमत सहित बताई जा रही है। प्लास्टिक की बोरियों में भरी थी। जो कि अलग अलग ब्रांड की थी। पुलिस नें आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 36, 46 के तहत मामला पंजीबद्ध कर ट्रक जप्त कर वाहन चालक कमलेश पिता भागीरथ विश्नोई उम्र 31 वर्ष जालौर राज. को गिरफ्तार किया है। 

चौकी प्रभारी पल्लवी भांवर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में उनके द्वारा आकस्मिक वाहन चेकिंग की जाती है। पुलिस मौके पर थी व सुचना के बाद कार्यवाही की गई जिसमें उन्हें यह सफलता मिली है। 

कार्यवाही में उनके सहित एएसआई अमित बघेल, शैलेन्द्र शुक्ला, कमलकांत पलवार प्रधान आरक्षक दिलिप डावर, वीरेन्द्र परमार व आरक्षक प्रेम बामनिया, राकेश, मुकेश ओर हिमांशु की खास भुमिका थी। 

नवागत एसडीओपी रुपरेखा यादव नें पिटोल पुलिस को बधाई देते हुवे कहा कि अवैध शराब तस्करी को लेकर पुलिस अधिक्षक अगम जैन के निर्देशन में शराब ही नहीं अपितु ओर अन्य मादक प्रदार्थो को लेकर भी धर पकड अभियान तेज किया जाऐगा। 

ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...