Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

निर्वाचन कार्य में लगे BLO के साथ हो रही डिजिटल धोखाधडी!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-08-12T09:33:59Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट 

निर्वाचन कार्य में लगे  BLO के साथ हो रही डिजिटल धोखाधडी!

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टर को लिखा पत्र! 

झाबुआ। फर्जी काॅल कर बीएलओ के साथ हो रही डिजिटल धोखाधडी के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया है। पत्र में बताया गया है की भारत निर्वाचन आयोग या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश द्वारा किसी भी सोशल मीडिया या दूरभाष के माध्यम से कोई एप्प डाउनलोड करने के निर्देश नहीं दिये जाते है। 

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल द्वारा 11 अगस्त को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। जिसमें बताया गया है कि बीएलओं (बूथ लेवल अधिकारी) को सोशल मीडिया के माध्यम, जैसे - फेसबुक, इंस्टग्राम, यूट्यूब आदि के द्वारा बीएलओं एप्प के नाम पर कोई दूसरी फर्जी एप्प डाउनलोड कराकर एनीडेस्क का उपयोग कर निर्वाचक नामावली के कार्य में संलग्न बीएलओ के साथ धोखाधडी की जा रही है। 

बीएलओं के उनके मोबाईल पर फर्जी काॅल कर संबंधित मतदान केन्द्र का बीएलओं एप्प में लाॅगिन कर विवरण उपलब्ध कराने के साथ उन्हें गूगल प्ले स्टोर से फर्जी बीएलओ एप्प डाउनलोड करने हेतु कहा जा रहा है। इसमें कठिनाई दर्शाते हुए मोबाईल, कम्प्यूटर को एनीडेस्क एप्लीकेशन के माध्यम से बीएलओं के एकाउण्ट में जाकर उनके पैसे को फर्जी तरीके से ट्रांसफर किया जा रहा है। 

पत्र में स्पष्ट किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश द्वारा किसी भी सोशल मीडिया या दूरभाष के माध्यम से कोई एप्प डाउनलोड करने के निर्देश नहीं दिये जाते है। 

कलेक्टर से कहा गया है की समस्त बीएलओं को सूचित करें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से किसी भी प्रकार का काॅल प्राप्त होने पर सीधे अपने तहसील कार्यालय में ईआरओ, एईआरओं विधानसभा के सुपरवाईजर से सम्पर्क करें तथा अवांछित काॅल एवं सोशल मीडिया के संबंध में सजग रहे। 

आयोग की और से कलेक्टर से कहा गया है की वे अपने स्तर से जिले के समस्त ईआरओं को निर्देश जारी करे ताकि बीएलओं द्वारा सजग रूप से कार्य किया जा सके।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...