आओ चलें पंचायत की और धर्म जागरण अभियान।
प्रसिद्ध शिव मंदिर और हनुमान मंदिर पर हुआ आयोजन।
पूर्व विधायक श्री बिलवाल हुए शामिल।
झाबुआ। आओ चलें पंचायत की और धर्म जागरण अभियान, द्वारा पिटोल क्षेत्र के छोटी बावड़ी में प्रसिद्ध शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पांच पाठ, आरती, महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
आयोजन समिति ने 251 हनुमान चालीसा पुस्तक का वितरण किया गया। सनातन धर्म के देवी देवताओं को जनजाति महापुरुषों के जयकारों से वातावरण गूंजायमान हो गया। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, जय हो सनातन धर्म की भक्तो ने जयकारे लगाए।
पिटोल के वरिष्ठ महेंद्र गुड्डू भाई ठाकुर पिटोल के सरपंच मकना जी गुंडिया सरपंच बलवंत मेडा प्रतीक जी शाह शंकर भाई प्रजापति राजू भाई प्रजापति हितेश भाई प्रजापति भाजपा नेता सुमेर जी बबेरिया बावड़ी बड़ी के पूर्व सरपंच कसना भाई बवेरिया के विशेष सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ। समिति के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में झाबुआ विधानसभा के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र सोलंकी,, वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह ठाकुर, सरपंच मकना भाई गुंड्या, सरपंच बलवंत मेडा, भाजपा नेता सुमेर बवेरिया, जनपद सदस्य पेमा भाबोर, नरपत भाबोर, मंदिर के पुजारी पान सिंह भाबोर, प्रतिक शाह, शंकर प्रजापत, दिनेश राठौड़, प्रकाश राठौड़, कमल मावी, अरुण राठौड़ सहित आसपास क्षेत्र के वरिष्ठजन नेतागण, संत समाज माताएं-बहने, बच्चे युवा साथी और सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करने वाले समस्त बंधु कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |