Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

विधानसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर श्री भूरिया का भव्य स्वागत!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-08-18T08:22:41Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट 

विधानसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर श्री भूरिया का भव्य स्वागत!

हमारा चुनाव चिन्ह कमल का फुल हमको देखना है न की भानू भूरिया को - भाजपा उम्मीदवार 

झाबुआ। विधानसभा चुनाव में झाबुआ विधानसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर भानू भूरिया का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। राजगढ नाका स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्री भूरिया ने माल्यार्पण करते हुए कार्यकर्ताओं कों संबोधित किया। 

भाजपा प्रत्याशी श्री भूरिया ने कहा की आप सभी के बीच मुझे प्रतिक के रूप में भेजा है। लेकिन ये हमारा चुनाव चिन्ह कमल का फुल हमकों देखना है, ना की भानू को देखना है। 

श्री भूरिया ने शीर्ष नेतृत्व का आभार ज्ञापित करते हुए कहा की चुनाव के लिए नाम तय हुए हमारी वरिष्ठ नेत्री निर्मला भूरिया और भाजपा के कमल के फुल के रूप में नाम जरूर भानू का होगा। लेकिन, यह चुनाव चिन्ह कमल का फुल, ये भानू नहीं राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने आप असंख्य कार्यकर्ताओं नेताओं की भावनाओ,ं विश्वास, दृढताओ सब के आत्मविश्वास के कारण इस नाम की घोषणा हुई है।

पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश कि भाजपा ने उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की है। इसमें 39 उम्मीदवारों के टिकट घोषित किए है। बडे हर्ष की बात है हमारे अपने लोकप्रिय नेता हमारे जिलाध्यक्ष भानू भूरिया का चुनाव में टिकट 193 झाबुआ विधानसभा के लिए घोषित किया है। मैं भाजपा प्रदेश व केन्द्रीय नेतृत्व का पूरे जिले की भाजपा कि और से आभार व्यक्त करता हूं। 

विधानसभा चुनाव प्रबंध समिति के सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने कहा की हम सब का सोभाग्य है कि जिले की कप्तानी कर रहे भानू भूरिया को विधानसभा के चुनाव का अवसर मिला है। भाजपा के राजनीतिक इतिहास में यह पहली बार हुआ है की तीन महिने पहले भाजपा के प्रत्याशीयों की पहली सूची जारी हुई है। यह एक ऐतिहासिक निर्णय है। 

स्वागत व उदबोेधन के बाद महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, उपाध्यक्ष प्रवीण सुराना, सत्येन्द्र यादव, विजय नायर, मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, मितेश गादीया, अजय पोरवाल, ईरशाद कुरैशी, बबलु सकलेचा, भूपेश सिंगोड, जुवानसिंह गुडिया, बिटटू सिंगाड गौरव पाठक सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...