Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

विधानसभा उम्मीदवार की घोषणा के साथ ही भाजपा में बगावत!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-08-18T19:46:49Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट 

विधानसभा उम्मीदवार की घोषणा के साथ ही भाजपा में बगावत! 

पूर्व नपा अध्यक्ष, भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ लडेंगे चुनाव! 

झाबुआ। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशीयों की घोषणा किए जाने के साथ ही नाराज नेताओं ने भाजपा के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है। झाबुआ जिले में बगावत का बिगुल भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने बजाया है। 

श्री बारिया टिकट वितरण से नाराज है। उन्होंने पार्टी पर भाई-भतिजावाद का आरोप लगाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लडने की घोषणा की है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा की है! 

श्री बारिया ने कहा, भाजपा व संगठन के नेताओं कहते है कि भाई-भतीजा वाद, परिवारवाद पार्टी में नहीं चलेगा। तो फिर झाबुआ जिले की दो विधानसभा (पेटलावद और झाबुआ) में ऐसा क्या हो गया की सारे पार्टी के नियमों को ताक में रखकर एक ही परिवार के दो सदस्य (निर्मला भूरिया और भानू भूरिया) बुआ, भतीजे को उम्मीदवार घोषित कर दिया!

भाजपा में परिवारवाद का यह है उदाहरण! 
भाजपा में परिवारवाद का उदाहरण देते हुए श्री बारिया ने कहा की झाबुआ विधानसभा के उम्मीदवार भानू भूरिया की पत्नी जनपद अध्यक्ष और आईटीडीपी की अध्यक्ष है। भानू भूरिया स्वयं भाजपा के जिला अध्यक्ष है। 

पेटलावद विधानसभा उम्मीदवार निर्मला भूरिया और झाबुआ विधानसभा उम्मीदवार भानू भूरिया एक ही परिवार के है। निर्मला स्व. दिलीप सिंह भूरिया की पुत्री है। भानू भूरिया के पिताजी और दिलीप सिंह भूरिया दोनो काका-बाबा के लडके है। इस नाते निर्मला और भानू का बुआ भतीजे का रिश्ता होता है। 

भानू के कडवे बोल से व्यथित है श्री बारिया!
श्री बारिया ने कहा की नगर पालिका चुनाव के दौरान भानू भूरिया ने मेरे लिए कहा था की जब नदी की बाढ आती है तो धनसिंह बारिया जैसे कचरे साईड में हो जाते है। अब कचरा अपने हिसाब से जो कर सकता है वो करके दिखाएगा। श्री बारिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे स्वयं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लडेंगे और भाजपा उम्मीदवार भानू भूरिया को पराजित करेंगे। 

इसलिए चुनाव लडने का लिया निर्णय! 
श्री बारिया ने कहा कि पार्टी को अब कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं है। जिले के स्वार्थी पदाधिकारी व जिले के प्रभारी पैसा लेकर बिक जाते है। ऐसे लोगो के कारण हमकों यह कदम उठाना पडता है। श्री बारिया ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की, कार्यकर्ताओं के काम नहीं होते और जब कार्यकर्ताओं की जरूरत होती है तो उन्हें फोन लगाया जाता है। 


संगठन के प्रभारी पर भ्रष्टाचार का आरोप! 
श्री बारिया ने जिले के संगठन प्रभारी हरिनारायण यादव पर कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा की नगर पालिका चुनाव में मेरी पत्नी, बसंती बारिया का अध्यक्ष पद के लिए नाम तय था, लेकिन पैसा लेकर एन वक्त पर उम्मीदवार का नाम बदल दिया गया! आज भी श्री यादव जिले के प्रभारी है। पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक और श्री यादव ने पैसों की बंदर बांट की और रातों रात उम्मीदवार के नाम बदल दिए गए। इन्होंने जिले की हर नगर पालिका और नगर परिषद में ऐसा किया है। 

भाजपा उम्मीदवार बदले, योग्य को टिकट दे! 
श्री बारिया ने कहा की भाजपा ने भानू भूरिया को उम्मीदवार बनाकर गलत निर्णय लिया है। भानू को बदलकर कोई नया उम्मीदवार जो योग्य हो और पार्टी की गाईड लाईन के अनुरूप हो, जिसका अधिकार बन रहा है, ऐसे को उम्मीदवार बनाती है तो मैं चुनाव लडनें के निर्णय पर विचार कर सकता हूं। श्री बारिया ने योग्य उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल का नाम बताया है। 

कौन है धनसिंह बारिया! 
धनसिंह बारिया भाजपा के वरिष्ठ नेता है। वे लगभग 30 वर्षो से भाजपा में है। झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष, तीन बार वार्ड पार्षद रहे है। उनकी पत्नी बसंती बारिया दो बार वार्ड पार्षद रही, वर्तमान में भी पार्षद है। नपा अध्यक्ष का चुनाव भी लड चुकी है!

इनका कहना है! 
झाबुआ विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार भानू भूरिया ने कहा की धनसिंह बारिया किसी विषय को लेकर मुझसे नाराज है। नपा चुनाव में मेरी ऐसी कोई भूमिका नहीं थी। जिसकी वजह से उनको ठेंस पहुंची। लेकिन फिर भी अगर ऐसी कोई बात है तो हम मिल बैठकर उसका निराकरण करेंगे और उस मामलें को सुलझाएंगे।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...