प्रशस्त ऐप का दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न!
शिविर में 328 शिक्षक हुए शामिल!
झाबुआ। जनपद शिक्षा केंद्र राणापुर में एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा शालाओं में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों की आरंभिक जांच और उनका चिन्हांकन करने हेतु तैयार किए गए प्रशस्त ऐप का दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर नवीन माध्यमिक विद्यालय राणापुर में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस 23 अगस्त को बीआरसी राणापुर धनराज डावर द्वारा माँ सरस्वती का पूजन कर प्रारंभ किया गया। 24 अगस्त को प्रशिक्षण का समापन किया गया। ब्लॉक प्रभारी संजय शुक्ला द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
प्रशिक्षण में विकासखंड के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं से एक-एक शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कुल 328 शिक्षकों की सहभागिता रही। प्रशिक्षण के लिए जिले से आईडी प्रभारी राजेश्वर शरणागत एवं रामा से CWSN प्रभारी महेश बामनिया एवं राणापुर के मास्टर ट्रेनर पांगु सिंह भाभोर एवं मोहन वाखला द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य भारत शासन द्वारा निर्धारित कुल 21 प्रकार की दिव्यांगता की पहचान सुनिश्चित कर प्रशस्त ऐप के द्वारा बच्चों की स्क्रीनिंग करना है। जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को विशिष्ट शासकीय योजनाओं का लाभ एवं स्वास्थ्य से संबंधित उपचार प्रदान किया जा सके।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |