Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

शहर के बीचों बीच युवक के साथ मारपीट कर लूटा।

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-08-24T15:36:57Z

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट 

शहर के बीचों बीच युवक के साथ मारपीट कर लूटा!

थाना प्रभारी, एसपी को नही देते तवज्जो!

झाबुआ। बीती रात कुछ युवकों ने शहर के बीचों बीच एक युवक के साथ मारपीट की और वाहन की चाबी व सोने के जैवर लुटकर ले गए। पीडित युवक ने पुलिस थानें पर शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की गई। 

पीडित युवक हितेश पिता मुकेश सोलंकी 34 निवासी भोजमार्ग ने बताया की बुधवार 23 अगस्त की रात करीब पौने 12 बजे बाबेल चौराहे पर तीन युवकों ने उसके साथ बदतमीजी की और बहस करते हुए गालिया देने लगे। 

फरियादी हितेश द्वारा उन युवकों को मना किया लेकिन, दिलीप नाम के युवक ने हाथ व मुक्कों व पत्थर से मारपीट की। इस घटना में हितेश के चेहरे और कान पर गंभीर चोंट आई।

तीन युवकों में से एक सचिन नाम के युवक हितेश से उसके दो पहिया वाहन (एक्टिवा) की चाबी ले गया। सचिन के दो साथी हितेश के गले से सोने की चैन खिंचकर ले गए। जाते जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए। 

फरियादी हितेश ने आवेदन में दिलीप पिता सकरिया निवासी नलदी बडी, सचिन अमलियार निवासी किशनपुरी व एक अन्य का नाम पुलिस को बताया है। घटना की पुष्टि के लिए बाबेल चौराहे पर लगे कैमरे के फुटेज देखकर कार्रवाही की मांग की गई है। 


थाना प्रभारी नहीं लेतेे SP की बात को गंभीरता से!
पुलिस अधीक्षक अगम जैन संभवतः जिले के पहले ऐसे कमजोर पुलिस अधिकारी है, जिनके आदेशों को थाना प्रभारी न तो गंभीरता से लेते है, ना ही उनको तवज्जो दी जाती है।

मेघनगर से झाबुआ थाने पर पदस्थ नवागत थाना प्रभारी टी.एस. डाबर इसका ताजा उदाहरण है। नगर में एक सप्ताह पूर्व चोरी की एक घटना के मामले में एसपी श्री जैन ने झाबुआ थाना प्रभारी को विडीयो फुटेज देखकर कार्रवाही करने के निर्देश दिए थे। लेकिन थाना प्रभारी ने SP के आदेश को तवज्जों नही दी। नतीजा यह हुआ की चोरी की घटना में आज तक कोई कार्रवाही नहीं हुई। ना ही एफआईआर दर्ज की गई।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...