कलेक्टर को नहीं मालूम इंदौर संभाग आयुक्त का पूरा नाम!
ट्विटर पर लिख दिया गलत सरनेम!
झाबुआ। कलेक्टर तन्वी हुडडा की जानकारी इतनी कमजोर है कि, उन्हें इंदौर संभाग आयुक्त का पूरा नाम भी नहीं मालूम है। जब कि उनके सहित जिले के कई प्रशासनिक अधिकारियों ने आज संभाग आयुक्त का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
कलेक्टर झाबुआ के ट्विटर हेंडल से आज दोपहर 3 बजकर 21 मिनट पर एक मेटर और कुछ फोटो पोस्ट किए गए। इन फोटो में कलेक्टर तन्वी हुडडा, एडीएम एस.एस.मुजाल्दा, एसडीएम एच.एस. विश्वकर्मा और एडीशनल एसपी प्रेमलाल कुर्वे इंदौर संभाग आयुक्त का झाबुआ आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत कर रहे है।
पोस्ट किए गए फोटो के साथ लिखा है, संभागायुक्त इंदौर श्री मालसिंह भिडे द्वारा जिले में आगमन पर कलेक्टर सुश्री तन्वी हुडडा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
कलेक्टर द्वारा किए गए ट्विट मेें संभागायुक्त का सरनेम (उपनाम) ही बदल दिया गया।
संभागायुक्त का पूरा नाम, मालसिंह भयडिया है, जब की कलेक्टर द्वारा किए गए ट्विट में भयडिया न लिखते हुए (भिडे) लिख दिया गया। इस टवीट को जनसंपर्क मध्यप्रदेश, कमिश्नर इंदौर और मुख्यमंत्री को टेंग किया गया है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |