Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

भोपाल में शिवराज सरकार को ललकारेंगे!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-09-07T07:50:28Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

भोपाल में शिवराज सरकार को ललकारेंगे!

लंबित मांगों को लेकर अध्यापक संवर्ग हजारों की संख्या में निकालेंगे महारैली! 

झाबुआ। अध्यापक संयुक्त मोर्चे की बैठक स्थानीय हनुमान टेकरी मंदिर पर आयोजित की गई। बैठक में लंबित मांगो के बारे में चर्चाकर आंदोलन की योजना बनाई गई।

संगठन के पदाधिकारी बृजकिशोर सिकरवार ने  जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में संगठन के सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। जिसमें महत्वपूर्ण मांगे नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता पुरानी पेंशन पदोन्नति एवं क्रमानती के बारे में विस्तार से अपने साथियों को बताया गया ।

सरकार को बार-बार ज्ञापन निवेदन एवं धरना द्वारा बताने के बाद भी आज तक अध्यापक की मांगों को लेकर कोई  संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। जिसके कारण समस्त अध्यापकों में सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट किया जा रहा है ।

श्री सिकरवार ने  बताया गया कि अध्यापक संवर्ग  नियुक्ति दिनांक 1998 है लेकिन शासन के अड़ियल रवैया का कारण आज उनका 2018 से शिक्षक माना जा रहा है जिससे समस्त शिक्षकों में वरिष्ठता  खत्म की जा रही जा रही है । जिसके कारण शिक्षकों को पदोन्नति एवं क्रमानती का लाभ नहीं मिल रहा है ।

इसी कड़ी में बैठक में आज यह निर्णय लिया गया है कि अपनी लंबित मांगों को लेकर 10/ 9 /2023 को भोपाल में एक महारैली होगी। जिसमें तिरंगा रैली के रूप में अपनी मांगों को लेकर बड़े विशाल धरने का आयोजन हेतु पूरे जिले के शिक्षकों को अवगत कराया जाएगा तथा अधिक से अधिक संख्या बल में भोपाल में पधारने के लिए पूरी रणनीति तैयार की गई ।


कालूसिंह सोलंकी,दीवानसिंह भूरिया,गजेंद्र चंद्रावत,संजय सिकरवार,राकेश परमार,अनिल कोठारी राजेंद्र पांचाल,मनीष  पंवार, प्रकाश पालीवाल, फिरोज खान,पप्पूसिंह हटीला,प्रतापसिंह,मौर्य सीमा त्रिवेदी, महेंद्रसिंह कच्छावा किशोर परमार,ब्रजकिशोर सिंह सिकरवार, रमेश परमार, केशव बुंदेला , शंकरसिंह राठौड़, बहादुर सिंह वसुनिया, जय कारण बघेल, कमेश बिलवाल  प्रध्यूमन जैन, जुल्फीकार अली सैयद, ऋषि नायक , मंगल सिंह मोहनिया, किशोर खतेड़िया, विनोद खातेड़िया, रमसु अमलीयार, सुभाष राजपूत, कमेश सिंगार, सुरेंद्र द्विवेदी, तेजनारायण द्विवेदी मनोरमा सोनी, आशा चौहान, दीपसिंह सिंगार, मोहन गुंडिया, इंदिरा गुंडिया, रुपसिंह हिहोर दीपेश कटारा, दिनेश बघेल, प्रेमसिंह बामनिया, अजय देशमुख, दरियाव सिंह,महेंद्रकांत शर्मा  गोपाल राठौर तथा समस्त जिले के समस्त शिक्षकों ने आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। 
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...