मप्र पटवारी संघ की हडताल ओर मांगों को कांग्रेस का समर्थन!
धरना स्थल पर कांग्रेस विधायक सहित कई नेता पहुंचे!
झाबुआ। प्रदेश सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए मप्र पटवारी संघ 17 दिन से अनिश्चितकालीन कलम बंद हडताल पर बैठे है। जिला कांग्रेस द्वारा आज हडताली पटवारियों से मुलाकात कर उनकी मांगों को समर्थन दिया गया।
तहसील कार्यालय प्रांगण में जिले के पटवारी हडताल पर बैठे है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश राका के नेतृत्व में वीरसिंह भूरिया थांदला विधायक सहित कई कांग्रेसी धरना स्थल पर बैठे।
धरना स्थल पर संबोधित करते हुए विधायक श्री भूरिया ने कहा कि पटवारियों की मांग वाजिब है। आपकी लडाई अपने अधिकार की है। पटवारी गांव के किसान से लेकर राजस्व विभाग की सहायता करते है। पटवारी जवाबदारी के साथ काम करते है। जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों की और सरकार का ध्यान नहीं है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश राका ने कहा की पटवारियों की हडताल में जिला कांग्रेस कमेटी यहां उपस्थित है। हमने आपकी सारी मांगे सुनी है। आपकी सभी मांगे वाजिब है। 20 साल से भाजपा सरकार कर्मचारियों के साथ कैसा व्यवहार कर रही है यह एक नमुना है। श्री राका ने कहा की मैं जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नाते आपको आश्वस्त करता हूं की आपकी इन मांगों को निश्चित रूप से प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और कांतिलाल भूरिया जी को अवगत कराएंगे। आपकी मांगों को पूरा करनें में हम पूरा सहयोग करेंगें।
पटवारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा ने कहा की विगत 25 वर्षो से शासन ने एक ही वेतनमान फिक्स कर रखा है। 1998 से लगातार शासन को ज्ञापन दे रहे है। आंदोलन किया हडतालें की लेकिन हमें आश्वासन ही मिल रहा है।
संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष मलजी डामोंर ने 5 सूत्रीय मांगों का वाचन कर विधायक श्री भूरिया को ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राठौर, प्रवक्ता साबिर फिटवेल, सचिव गोपाल शर्मा, आशीष भूरिया सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे।
पटवारी संघ द्वारा दिए जा रहे धरने में नानुराम मेरावत, सोनु देवसरे, निलेश अखाडे, हेमेन्द्र सिंह कटारा, दुलेसिंह निनामा, जयदेव सोलंकी, चन्द्रशेखर पचाया, सुशील नलवाया, लोकेन्द्र रावत, रमेश मुवेल, निलेश पाटीदार, गीता मंडोड, अंजलि कटारा, रंजना पगारीया, किरण एस्के, हेमलता बामनिया, सविता डामोर, रेशमा पणदा, रेखा बिलवाल, लक्ष्मी गणावा, प्रियंका वाखले, मुक्ता गणावा, सुनिला वाखला, सुरमा ओहरिया, कुलदीप सिंगार, सुरेन्द्र चौहान, बापूसिंह सिंगार, अखिलेश भाबोर, विक्रम सोलंकी, सुनिल कटारा, जामसिंह अमलियार, खेमचंद मेडा, लालसिंह गणावा, प्रदीप पचाहा, छतरसिंह खराडी, हिम्मतसिंह देवलिया, कमल जामोद, सुरेश मुजाल्दा, संजय वसुनिया, नब्बुसिंह डामोर, बापूसिंह सिंगार, अजय डावर, खेमचंद मेडा, नेहा राठोर, रूचिका चैहान, गोपाल जोशी सहित जिले के अन्य पटवारी मौजुद थे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |