झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
जनआशीर्वाद यात्रा में श्री सिंधिया ने कहा-
झाबुआ से बहुत पुराना संबंध सिंधिया परिवार का रहा है।
एक-एक सीट झाबुआ मे प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नाम पर आप दें।
झाबुआ। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की इन्द्रदेवता का आशीर्वाद है। इसका भरपूर आनंद लो। अन्नदाता और किसानों को बहुत दिनो से बारिश की आशा थी। फसल का नुकसान न हो। और इन्द्रदेवता का भरपूर आशीर्वाद आ रहा है। जन आशीर्वाद यात्रा भी चल रही है और इन्द्रदेवता का आशीर्वाद भी आ रहा है।
भारी बारिश के बीच जनसभा को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने यह बात आज स्थानीय बस स्टेड पर आयोजित जनसभा में कही। श्री सिंधिया झाबुआ जिले में दो दिवसीय जनआशीर्वाद यात्रा मे आए थे। जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर रानापुर तहसील मुख्यालय पर भी एक सभा को श्री सिंधिया ने संबोधित किया। जनआशीर्वाद यात्रा में श्री सिंधिया के साथ प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव भी थे।
जनआशीर्वाद यात्रा शनिवार, 16 सितंबर को जिले के मेघगनर होते हुए थांदला और पेटलावद विधानसभा में पहुंचेगी।
श्री सिंधिया ने कहा की आज इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुझे बडी खुशी हुई। झाबुआ से बहुत पुराना संबंध सिंधिया परिवार का रहा है। और मुझे पूरा विश्वास है कि आपके सामने जो जननायक बैठा है भानू जो आपके घर का है। पूर्ण आशीर्वाद आप इसको प्रदान करोग,जैसे इन्द्रदेवता का आशीर्वाद आ रहा है, वैसे इस चुनाव में इनको पूरा आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
श्री सिंधिया ने कहा की जिस तरह इन्द्रदेवता का आशीर्वाद आया है, वैसे ही नवम्बर माह में मेरे झाबुआ की जनता का आशीर्वाद बना रहे भारतीय जनता पार्टी को। मतदान के दिन ठकाठक-ठकाठक कमल के फूल के निशान पर बटन दबाकर प्रचंड बहुमत से एक-एक सीट झाबुआ मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के नाम पर आप लोग दें। श्री सिंधिया को सुनने के लिए भारी बारिश में भी कार्यकर्ता रूके रहे।
भाजपा उम्मीदवार भानू भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा की जिस प्रकार से कांतिलाल भूरिया और कांग्रेस ने झाबुआ जिले के सभी आदिवासी भाईयों के साथ-साथ सामान्य भाईयों के वोट का स्तेमाल करके, जब से वो राजनीति कर रहे है तब से सिर्फ दुरूपयोग किया है। जिले के आदिवासियों को झूठ और कपट की राजनीति करके वोट का दूरूपयोग करने वाले कांतिलाल भूरियाजी को सबक सिखाने की बारी है।
भाजपा प्रत्याशी श्री भूरिया ने जनता से आशीर्वाद की अपील करते हुए कहा की कांतिलाल भूरिया की 45 साल की झूठ की राजनीति को उखाड फेंकने का समय है। आप मुझे आशीर्वाद दीजिए। मैं आपका छोटा भाई, छोटा भतीजा आपकी सेवा के लिए हाजिर रहूंगा।
सभा के दौरान मंच पर संगठन के जिला प्रभारी हरिनारायण यादव, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, राज्य सभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, शैलेष दुबे, जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी अजय पोरवाल, महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष सत्येन्द्र यादव, मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, पूर्व मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा उपस्थित थे। सभा में बडी संख्या में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों आए भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |