तेज बारिश में तालाब फुटने से आठ ग्रामीण बह गए, दो शव बरामद।
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की थांदला तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पाडाधामंजर के ग्राम बहादुर पाडा मे शनिवार की रात तेज बारिश से एक तालाब फुट गया। जिसमें आठ ग्रामीण बह गए। लापता ग्रामीणों में महिला-पुरूष, बुजुर्ग व छोटे बच्चे शामिल है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम तरूण जैन, एसडीओपी आर.एस.राठी मौके पर पहुंच गए थे। प्रशासन द्वारा लगाई गई रेस्क्यु टीम ने आज सुबह तक दो ग्रामीणों के शव बरामद कर लिए। अन्य लापता ग्रामीणों की खोजबीन की जा रही है।
थांदला अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) तरूण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय से 46 किमी दूर ग्राम पंचायत पाडाधामंजर में शनिवार की रात एक तालाब फुट गया। तालाब के फुटने से 8 ग्रामीण बह गए। यह तालाब ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा 20-25 साल पहले बनाया गया था।
श्री जैन ने बताया की आज सुबह नाहटिया पिता धन्ना डामोर उम्र 32 वर्ष और मृतक की पुत्री लक्ष्मी पिता नाहटिया के शव मिले है। लापता ग्रामीणों में हुमली बाई पति नाहटिया 30 वर्ष, दिवान पिता नाहटिया 8 वर्ष, पुनीबाई पति धन्ना डामोर 55 वर्ष, दो छोट बच्चे जिनकी उम्र 2 से 3 वर्ष, पनकी हकरिया मामी 50 वर्ष की खोजबीन की जा रही है।
कलेक्टर तन्वी हुडडा, पुलिस अधीक्षक अगम जैन प्रशासनिक अमले के साथ आज ग्राम बहादुर पाडा पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा कर घटना की जानकारी ली।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |