शहर में अत्याधुनिक स्मार्ट मीटरों की स्थापना कार्य प्रारंभ!
पश्चिम मप्र में स्मार्ट मीटर वाला सातवां शहर बना झाबुआ!
झाबुआ। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशानुसार स्मार्ट मीटर योजना के तहत कंपनी क्षेत्र में बुधवार से झाबुआ शहर में अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर स्थापना का कार्य विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया। शहर के सर्किट हाउस फीडर से जुड़े कुल 614 उपभोक्ताओं के यहां निःशुल्क स्मार्ट मीटर लगना प्रारंभ हो गए हैं।
बुधवार को सबसे पहले नेचुरल ग्रीन पार्क कॉलोनी, गादिया कॉलोनी के उपभोक्ता श्री बिहारीलाल, श्रीमती लीना सोनी, श्रीमती पद्मा के यहां स्मार्ट मीटर लगाए गए। उपभोक्ताओं में इन स्मार्ट मीटरों की स्थापना के कार्य के प्रति उत्साह देखा गया।
झाबुआ के अधीक्षण यंत्री डीएस चौहान ने इस अवसर पर कहा कि अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर से कंपनी के साथ ही उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। प्रतिमाह एक तारीख को अपने आप रीडिंग कंट्रोल सेंटर पहुंच जाएगी, रीडिंग को लेकर शिकायतें खत्म हो जाएगी, उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोत्तरी होगी।
श्री चौहान ने कहा कि इन मीटरों से गैर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को सीधे ही पावर फैक्टर का लाभ भी मिलेगा, वहीं रूफ टॉप नेट मीटर के लिए एक ही मीटर द्वारा छत से तैयार होने वाली बिजली की गणना भी होने लगेगी। सभी दृष्टि से ये मीटर सुविधाजनक व संतुष्टिदायक रहेंगे। अगले माह से इन मीटरों का लाइव उपभोक्ता कंपनी के ऊर्जस एप में भी देख सकेंगे। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री एचपी डाबर भी मौजूद रहे।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निदेशक पुनीत दुबे ने बताया कि इंदौर, उज्जैन, रतलाम, महू, देवास, खरगोन के बाद कंपनी क्षेत्र के सातवें शहर के रूप में झाबुआ का चयन स्मार्ट मीटराइजेशन के लिए किया गया था। इस महत्वपूर्ण योजना से उपभोक्ताओं की सुविधाओं में काफी बढ़ोत्तरी हो रही हैं।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |