विधानसभा चुनाव 2023
तारीखों की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू-कलेक्टर सुश्री हुडडा
झाबुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मप्र में 17 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होगा। गजट नोटिफिकेशन के बाद नोमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
कलेक्टर तन्वी हुडडा ने आज पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया की 17 नवंबर को मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतगणना कि जाएगी। चुनाव आयोग का हवाला देते हुए कलेक्टर ने बताया कि 5 दिसंबर को चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। कलेक्टर ने जिले में तीन विधान सभाओं में मतदाताओं की संख्या की जानकारी भी दी ।
कलेक्टर ने कहा की आज से हमारी आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिले में धारा-144 लागू कर दी है। सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार-प्रसार की सामग्रीयों को निकाला जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव प्रर्यवेक्षक जल्द ही जिले में आ जाएंगे। और जनता को उनका मोबाईल नम्बर साझा करेंगें। ताकि चुनाव से संबंधित जानकारी आमजन पर्यवेक्षक तक पहुंचा सके।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |