पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट
आयुष्मानभवः स्वास्थ मेला!
आचार संहिता के पहले तो आधा मेला आया!
आदर्श आचार संहिता की जद में आते ही
स्वास्थ मेले में होर्डिंग पर लगे प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के फोटो को ढंकना पडा!
पिटोल। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशन में विकास खण्ड स्तर पर आयुष्मान भवः स्वास्थ मेले के आयोजन किये जा रहे है। सोमवार को पिटोल के प्राथमिक स्वाण् केन्द्र पर भी उक्त स्वास्थ मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों का स्वास्थ परिक्षण किया गया। मेले का अतिथियों की उपस्थिति में ओपचारीक उद्घाटन हुआ ही था कि 12 बजे बाद आचार संहिता लगने की खबर मेले में कानो कान फैलने लगी।
मंच का कार्यक्रम समाप्त होते ही आदर्श आचार संहिता के चलते मंच पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के होर्डिंग पर लगे फोटो को ढक दीया गया। बाद में स्वास्थ मेला आगे बढा जिसमें शाम तक तकरीबन 513 विभिन्न बिमारीयों के मरीजों का परिक्षण हुआ एवं उन्हें आवश्यक सलाह के साथ निःशुल्क दवाईयां दी गई।
बताया जा रहा है कि उक्त मेला पुर्व से निर्धारीत था जिसमें अलग अलग बीमारीयों के विशेषज्ञों का आना निर्धारीत था। इस हेतु मेले में सभी तरह के प्रबंध व सुविधाऐं जुटाई गई थी जिससे कि वहां आने वाले अधिकतम लोगों को इस मेले का लाभ मिल सके किंतु आवश्यक प्रचार प्रसार के अभाव में उक्त मेले में आशातीत लोग इसका लाभ नहीं ले पाऐ।
गौरतलब है कि पिटोल के इसी स्वां केन्द्र में प्रतिदिन सौ से सवा सौ मरीजों को यहां पदस्थ डाक्टर द्वारा आम दिनों में देखा जाता है। वहीं पुर्व में कस्बे में लगे आयुष मेले में करीब 1700 लोगों ने अपनी बीमारीयों को दिखाने के लिये अपना पंजीयन करवाया था।
किंतु इंदोर से यहां पहुंचे कई विशेषज्ञों का क्षैत्र के लोगों को लाभ नहीं मिल सका।
इस तरह की सुविधाऐं थी पांडाल में
जिनके काउन्टर लगे थे। उनमें सहायता केन्द्र, रजिस्ट्रेशन, वोलेंटियर्स, हड्डी रोग एवं सर्जरी
मातृ स्वाण् विभाग, डेंटल डिपार्टमेंट, आयुष्मान कार्ड, हेल्थ आईडी; आभाद्ध काउन्टर आयुष शिविर, एक्स-रे विभाग, मनोरोग एवं नशा मुक्ति विभाग, शिशुरोग एवं आरबीएस विभाग, एनसीडी स्क्रििनिंग, निःशुल्क दवाई वितरण, टीकाकरण, विकलांगता, नाक ,कान,गला, रोग का परिक्षण, रक्तदान, आंखों की जांच, टीबी परिक्षण, परिवार कल्याण एवं आई ईसीए त्वचा रोग के साथ ही एमडी मेडिसिन एवं ह्रदय रोग के काउन्टर लगे थे। साथ ही वहां पर एक स्वस्थ वातावरण दिया गया था। जिसमें मरीजो को इसका लाभ मिलना था।
कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद उपस्थित डीएचओ पूरणसिंह, बीएमओ कापसिंह कटारा, पिटोल सरपंच मकना गुंडिया, पत्रकार निर्भयसिंह ठाकुर, भुपेन्द्र नायक ने उपस्थित मरीजों को स्वास्थ मेले का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया।
अन्य उपस्थित चिकित्सकों के साथ प्राण्स्वाण् केन्द्र में पदस्थ डाॅ. अंतिम बडौले भी तत्परता से मरीजों का मार्गदर्शन कर सेवाऐं दे रहे थे। कार्यक्रम का संचालन अजय परिहार व आभार जयंत रावत नें किया।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |