आचार संहिता लगते ही पिटोल सीमा पर तेज हुई चोकसी।
गुजरात राज्य की ओर से प्रदेश में आने वाले वाहनों पर पुलिस की पेनी हुई निगाहें।
डीआईजी ने किया निरीक्षण।
पिटोल। म.प्र. में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागु होते ही प्रशासनिक तेवर भी तेज हो गऐ है।
पुलिस की निगाहें उन सभी ऐसी सामग्रीयों पर है जो किसी प्रकार से मतदाताओं को प्रलोभित व प्रभावित करने वाली हो ओर प्रदेश की शांत फिजां को बिगाडने वाली हो।
पुलिस ऐसी सभी चीजो पर अपनी पेनी निगाहें गढाऐ हुवे है। म.प्र. एवं गुजरात राज्य की पिटोल सीमा पर लगातार दिन रात पुलिस द्वारा सघन चोकसी की जा रही है। गुजरात व अन्य राज्य से आने वाले प्रत्येक वाहनों व संदिग्धों की बारीकी से जांच की जा रही है।
चोकी प्रभारी पल्लवी भांवर ने बताया कि पुलिस अधिक्षक अगम जैन सहित विभाग के सभी आला अधिकारी समय समय पर बार्डर चेकिंग का जायजा ले रहे है। ऐसे वाहन जो संदिग्ध है उनकी बारीकी से पडताल की जा रही है। सोना चांदी, कपडे, बडी मात्रा में नगदी रुपऐ सहित अवैद्य हथियारों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर कडी कार्यवाही के लिये निर्देश मिले है।
गोरतलब है कि पुर्व चुनावों के दौरान पिटोल के इसी चेक पोस्ट पर गुजरात के राजकोट, सुरत व अन्य बडे शहरों से चांदी के गहनों की बडी खेप ले जाते हुवे कई मामले प्रकाश में आऐ थे। जो कि पुलिस की नजर में अवैद्य रुप से ले जाई जा रही थी।
डीआईजी ने चेक कर दिये निर्देश।
बुधवार को डीआईजी राजेश हिंगणकर पिटोल के उस चेकिंग पाईट पर पहुंचे जहां पुर्व से पुलिस व एसएसटी की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। उन्हें आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही यह भी हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की अवैद्य गतिविधियों शराब परिवहन, शराब वितरण, या मतदाओं को प्रलोभित करने वाली किसी प्रकार की गतिविधियों पर कार्यवाही करने में कोई कोताही नहीं बरते।
24 घंटे में 3 से 4हजार वाहन गुजरते है।
यहां से
पुलिस की जांच का दायरा कितना है वह किस तरह से जांच कर रही है। यहां से वाहनों के आने जाने वाले छोटे बडे वाहनों की संख्या 3 से 4 हजार प्रतिदिन है। वर्तमान में 2 लोग दिन में तो 2 लोग रात में इस काम को निभा रहे है।
प्रत्येक वाहन की पडताल कितनी बारीकी से की जा पाती होगी यह भी अपने आप में एक बडा सवाल है। पुलिस के अधिकारीयों का मानना है कि वर्तमान में संदिग्ध वाहनों को बारीकी से देखा जा रहा है। आगे ओर अधिक बल लगाकर अधिकतम वाहनों की जांच की जाऐगी।
समीप में ही गुजरात राज्य की खंगेला चोकी पर आम दिनों में भी सुबह शाम या आकस्मिक रुप से वाहनों की चेकिंग नियमित रुप से की जाती है किंतु यहां पिटोल में इस तरह की जांच कुछ हालात परिस्थितियों में ही देखने को मिलती है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |