Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

कांग्रेस के पूर्व विधायक टिकट नहीं मिलने से नाराज!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-10-21T12:08:04Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट 

कांग्रेस के पूर्व विधायक टिकट नहीं मिलने से नाराज! 
 
आम आदमी पार्टी (आप) से लडेंगे चुनाव! 

 झाबुआ। कांग्रेस के पूर्व विधायक जैवियर मेडा ने अपने बगावती तैवर दिखा दिए। पार्टी द्वारा वादा खिलाफी कर टिकट नही दिए जाने से नाराज श्री मेडा ने आज दो नामांकन फार्म लिए है। श्री मेडा इस बात पर अडे हुए है कि विक्रांत भूरिया की जगह उन्हें टिकट दिया जाए। 

प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को झाबुआ विधानसभा से पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज पूर्व विधायक श्री मेडा हजारों समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे और दो नामांकन फार्म लिए। 

पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री मेडा ने कहा, आम आदमी पार्टी से मेरी बात हो गई है। हम चुनाव लडेंगे। मैंने आम आदमी पार्टी से फार्म लिया है, और एक फार्म निर्दलीय भी लिया है। मेरे कार्यकर्ताओं के साथ मेरी मीटिंग होगी। जो कार्यकर्ता कहेंगे वो मैं करूंगा और चुनाव लडूंगा। 

श्री मेडा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा, झाबुआ विधानसभा में उप चुनाव जब हुआ था, तब कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने कहा था की कांतिलाल भूरिया को चुनाव जीता दो। अगली बार वो (श्री भूरिया) चुनाव नहीं लडेंगे। दिग्विजयसिंह खुद भाषण में बोल गए थे कि कांतिलाल भूरिया का यह आखरी चुनाव है। श्री मेडा ने कहा, इसका मतलब उनके परिवार का भी आखरी चुनाव था। पार्टी ने उनके बेटे (विक्रांत) को टिकट दी तो कहीं न कहीं वादा खिलाफी की है। श्री मेडा ने कहा वे 25 या 26 को नामांकन फार्म जमा कराएंगे। 

श्री मेडा ने कहा, जब कांग्रेस की सरकार थी तब मुझे कहा था की निगम अध्यक्ष बनाने का। सरकार गिरने के पहले मुझे बना सकते थे। काॅपरेटिव बैंक की भी बात हुई थी। वो वादा भी नहीं निभाया। उसके बाद कहा था कि जब विधानसभा चुनाव आएगा तब जैवियर मेडा को टिकट देंगे और विक्रांत को लोकसभा चुनाव लडाएंगें। यह पूरी बात कमलनाथ, दिग्विजयसिंह, बाला बच्चन, हनी बघेल, कांतिलाल भूरिया व मेरे बीच हुई थी। वहां उनके पी.ए. मिगलानी जी ने सब बातों को नोट किया था।

मध्यस्थता की कोई गुंजाईश नहीं!
झाबुआ 24 से चर्चा करते हुए श्री मेडा ने कहा, मैनें इस्तीफा बनाकर रख रखा है, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अभी मुझे इस्तीफा देने से रोक रखा है। जिस दिन नामांकन फार्म भरूंगा, उस दिन इस्तीफा दे दूंगा। इसकी जानकारी मीडिया को भी दूंगा। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी (आप) टिकट देगी तो मेरी पहली प्राथमिकता वहीं है। और वो नहीं देती है तो निर्दलीय चुनाव लडेंगे। कांग्रेस द्वारा मध्यस्थता या बीच का रास्ता निकाले जाने पर किए गए के सवाल पर उन्होंने कहा, बीच का कोई रास्ता नहीं निकल सकता। कांग्रेस पार्टी अगर टिकट बदलकर, विक्रांत भूरिया की जगह मुझे टिकट दे देती है तो सब विवाद खत्म हो जाएंगे।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...