Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

गुजरात से इंदोर ले जाई जा रही 30 लाख की चांदी जप्त।
पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-10-23T10:56:47Z

पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट

गुजरात के राजकोट से इंदोर ले जाई जा रही 30 लाख की चांदी पिटोल में जप्त।

बगैर दस्तावेज के बस में लेकर जा रहा था शख्स। 

पिटोल । म.प्र. राज्य की पिटोल सीमा पर स्थित एकीकृत जांच चैकी पर रविवार रात की जा रही वाहनों की चेकिंग के दौरान बस में परिवहन कर ले जाई जा रही लगभग 60 किलो चांदी के गहने जप्त किये है। जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपऐ बताई जा रही है। 


पुलिस व एसएसटी की संयुक्त कार्यवाही में आचार संहिता लगने के बाद यह दोनों राज्यों की सीमा पर चांदी पकडने की पहली कार्यवाही है। इसके पुर्व मादक प्रदार्थ व व्यापारी से रुपऐ जप्त करने की कार्यवाही भी हुई है। बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात व म.प्र. राज्य की पिटोल सीमा पर मतदाताओं को प्रलोभित करने वाली हर एक ऐसी सामग्री पर पुलिस व एसएसटी की नजर है। 24 घंटे अलग अलग टुकडीयों द्वारा प्रत्येक संदिग्ध वाहन की बारीकी से जांच की जा है। रविवार रात को यहां से गुजर रही एस एन ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी09 बी 2628 की जांच की जिसमें टीम के हत्थे एक शख्स चढा जो कि गुजरात के राजकोट से चांदी के गहने लेकर इंदोर जा रहा था किंतु उसके पास उक्त लाखों की कीमत की चांदी के गहनों के कोई बिल या दस्तावेज नहीं थे। जिसे टीम ने जप्ती में लेकर सील कर जिला मुख्यालय भेज दिया है। 

बसों में परिवहन कर टेक्स चोरी का होता है बडा कारोबार।
पुर्व में जब विधानसभा चुनाव थे तब भी लाखों रुपऐ की चांदी तस्करी के मामले प्रकाश में आऐ थे एवं अब सोमवार को फिर सीमा पर चांदी के गहने पकडे जाने का मामला सामने आया है जिसमें बिल व आवश्यक कागजात नहीं होना पाया गया। जानकारों की माने तो पिटोल होकर गुजरने वाली ट्रेवल्सों में अधिकतम टेक्स चोरी के कारोबारी सक्रिय रहते है। 


अन्र्तराज्यीय स्तर पर इस तरह के कारोबारी वैद्य अवैद्य माल का लाना ले जाना बसों में ही करते ह जिससे किसी को शंका ना हो। इस तरह बगैर बिल के शासन द्वारा आरोपित टेक्स की चोरी कर भारी मुनाफा कमाते है। बसों की छत पर जाहिर रुप से इतना माल सामान भर के लाया ले जाया जाता है जो कि हर आम आदमी को दिखता है। किंतु जिम्मेदारों को नजर नहीं आता ? पिटोल परिवहन चेकपोस्ट से होकर हर दिन ऐसे वाहन गुजरात के कई बडे शहरों से आकर प्रदेश के कई बडे शहरों को जाते है। 

उल्लेखनिय है कि रात के अंधेरे में चलने वाली अधिकतम ट्रेवल्स ऐसी है जिनके कोई वैद्य परमिट नहीं है वे सिर्फ टुरिस्ट परमिट पर चल रही है।

पिटोल पुलिस चोकी प्रभारी पल्लवी भावर ने बताया कि रात को बस से 30 लाख रु. कीमत के चांदी के गहने परिवहन कर ले जाते हुवे एक शख्स को पकडा है। जिससे पुछताछ की जा रही है।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...