पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट
रेस्क्यु खतम होने के बाद देर शाम तालाब में डुबे युवक का शव पानी से बाहर आया।
दूसरे दिन 33 घंटे में शव आया पानी से बाहर।
पिटोल। पिटोल के समिप सेमल फलिया के तालाब में मंगलवार को सुबह पानी में युवक अर्जुन गुंडिया के डुब जाने की खबर के बाद से ही क्षैत्र में सन्नाटा पसरा था। पानी में डुबे अर्जुन को बाहर निकालने के लिये स्थानीय आदिवासी तैराकों के साथ एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यु में लगी थी। जो दो दिन तक मशक्कत करती रही।
अंधेरा हो रहा था कि रेस्क्यु बंद हुआ। रेस्क्यु बंद होने के तकरीबन आधे घंटे बाद दुसरे दिन 33 घंटे बाद 25 वर्षिय युवक अर्जुन पिता सामजी गुंडिया का शव स्वतः पानी से बाहर आया जिसे बाद में ग्रामीणों ने ट्युब के सहारे पानी में उतरकर शव को बाहर निकाला।
इधर युवक को खोजने में हो रहे विलम्ब से प्रशासनीक हल्को में भी चिंता बढ रही थी कि आखिर शव को कैसे खोजा जाए। इंदोर से भी टीम बुलवाई गई । आखिरकार शव के मिल जाने से सभी ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि युवक के दोनो पेर कीचड में सने हुवे थे। संभवतः वह पानी के अंदर जमी गाद में फंस गया ओर बाहर नहीं आ सका।
चोकी प्रभारी पल्लवी भावर ने बताया कि मामले में मर्ग कायम किया जा रहा है। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिये स्वजनों को सोपा जाऐगा।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |