Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

भाजपा के भानू की राह हुई आसान!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-10-29T14:03:53Z

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट 

भाजपा के 'भानू' की राह हुई आसान! 

रूठे 'सोमसिंह' को मनाने में हुए सफल!

झाबुआ। भाजपा महामंत्री और झाबुआ विधानसभा के चुनाव प्रभारी सोमसिंह सोलंकी का आज जिला भाजपा कार्यालय पर गर्मजोशी के साथ  स्वागत  किया गया । वे कुछ दिनों से नाराज थे, और विधानसभा चुनाव लडने का ऐलान भी कर चुके थे। इसके लिए उन्होेंने नामांकन फार्म भी ले लिया था। 

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना, भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया, महामंत्री गौरव खंडेलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, गुजरात के विधायक व शिक्षा मंत्री पार्टी के जिला प्रभारी कुबैर डिंडोंर, दाहोद विधायक कन्हैयालाल किशोरी, दाहोद जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश भाई, पर्वत भाई डामोर श्री सोलंकी को मनाने उनके गृह ग्राम रजला पहुंचे और मान मनुहार के बाद उन्हें लेकर भाजपा कार्यालय आए। 

श्री डिंडोर ने पार्टी का अंगवस़्त्र पहनाकर श्री सोलंकी का स्वागत किया। विधानसभा सह प्रभारी दीपेश बबलु सकलेचा ने भी उनका स्वागत किया। 

इसलिए सोलंकी ने लिया था नामांकन फार्म। 
पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुराणा ने कहा, सोमसिंहजी की भाजपा में वापसी नहीं हुई, वे हमारे साथ ही थे। 

उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन फार्म ले लिया था। इस प्रत्याशा में की, कभी उन्हें (बी) फार्म मिल जाए। लेकिन श्री भानूजी का (बी) फार्म आ गया है। इसलिए श्री सोलंकी ने आज पार्टी कार्यालय पर आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा ली है। 

मैंने हमेशा ईमानदारी से काम किया! 
महामंत्री श्री सोलंकी ने कहा, मैं भाजपा के साथ था, हूं और हमेशा रहूंगा। मैंने नामांकन फार्म लिया था, भरा तो नहीं। और फार्म लेना कोई गलत बात नहीं है।

मैं भाजपा के लिए वर्ष 1992 से काम कर रहा हूं। हम एक विचारधारा के लिए काम कर रहे है। राष्ट्रहित के लिए काम कर रहे है। भानूजी हमारे प्रत्याशी है, और झाबुआ विधानसभा चुनाव हम जितेंगे। 

श्री सोलंकी ने कहा, भाजपा एक परिवार है, हम परिवार मे बैठे है और परिवार में सब कुछ चलता है। हम राष्ट्रहित और भारत माता के परम वैभव के लिए काम करने वाले लोग है। 

पार्टी से टिस थी या उम्मीदवार से टिस थी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, टिस किसी से भी नहीं थी। जब लक्ष्मणसिंह नायक जिलाध्यक्ष थे, तब भी मैंने ईमानदारी से काम किया। 

भानूजी जब जिलाध्यक्ष थे, तब भी मैंने ईमानदारी से काम किया और आज सुराणा जी है तब भी मैं भाजपा के साथ लगातार पूरे समय काम करता रहा। 

श्री सुराणा के प्रयास से मिलेगा फायदा! 
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुराणा के प्रयास और राजनीतिक सुझबुझ से पार्टी के नाराज पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में काम करने के लिए तैयार हो गए। 

जिले की पेटलावद और झाबुआ विधानसभा में सिर्फ दो दिनों में सुराणा ने यह कर दिखाया। पेटलावद में जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी नामांकन फार्म ले आए थे। कुछ मंडल अध्यक्ष भी अंदरूनी तोर पर पार्टी से नाराज थे। 

शनिवार को श्री सुराणा पेटलावद गए और सभी से चर्चा की। चर्चा के बाद सभी नाराज पदाधिकारी भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में काम करने के लिए तैयार हो गए। आज श्री सोलंकी को भी मनाने में सफल हो गए। 

रूठों को मनाने में श्री सुराणा ने जिस तरह सफलता पाई, उसका फायदा सीधे तौर पर झाबुआ विधानसभा प्रत्याशी भानू भूरिया, पेटलावद विधानसभा प्रत्याशी निर्मला भूरिया को मिलना तय माना जा रहा है।


ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...