झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
बडे-बडे राजा महाराजा बिक गए, लेकिन आदिवासी विधायक नहीं बिका-दिग्विजय सिंह
कांग्रेस सरकार में दो पत्नियों कों भी 1,500-1,500 रूपये देंगे-डाॅ भूरिया
झाबुआ। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा की प्रदेश में 20 साल में पूरे तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों का कोई भला नहीं किया। बडे-बडे राजा महाराजा बिक गए लेकिन, आदिवासी विधायक नहीं बिका।
श्री सिंह ने यह बात आज ग्राम कुंन्दनपुर में कही। वे झाबुआ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ विक्रांत भूरिया की चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।
श्री सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा; मैं खुलेआम इस बात को कहता हूं, हमारी सरकार किसनें गिराई, बडे-बडे राजा महाराजा बिक गए लेकिन, आदिवासी विधायक नहीं बिका।
गरीब आदिवासी का बेटा जो विधायक बन गया उसको 25-25 करोड रूपये देने का वादा किया था। लेकिन उसने मना कर दिया, ठोकर मार दी। और कहा की मैं कांग्रेस का हूं बिकुंगा नहीं।और ये मामा समझता है कि इनको खरीद लेंगे।
श्री सिंह ने कहा; यहां से जो बाटलें (शराब) गुुजरात जाती है, उसका पैसा किसको मिलता है, भानू भूरिया (भाजपा प्रत्याशी) और भाजपा के दलालों को।
श्री सिंह ने कहा की पैसा कानून 1996 मे बना, 18 साल तक इनको (भाजपा ) को समझ नहीं आई।
वर्ष 2022 में कहा की हम पैसा कानून लागू कर रहे है। पैसा कानून तो लागू हो गया था मेरे कार्यकाल में। जो आपने 2003 में बंद कर दिया था, ये मेरा आरोप है और चुनोती है भाजपा के शिवराजसिंह चौहान और नरेन्द्र मोदी को, की मेरे आमने-सामनें आकर के बहस करके दिखा दे। मैं साबित कर दूंगा की हमनें पैसा कानून को लागू करनें की शुरूआत कर दी थी।
श्री सिंह ने कहा की अगर प्रदेश में सरकार कांग्रेस की बनती है तो, पंचायत, जनपद पंचायत, जिला परिषद, नगर परिषद सभी को वही अधिकार दिए जाएंगे, जो कांग्रेस के समय थे। कांग्रेस की सरकार आती है, तो पूरा अधिकार आपको दिया जाएगा।
उन्होनें कहा की आठवीं कक्षा तक के बच्चों को 500 रूपये, आठवी से दसवीं तक के बच्चों को 1,000 रूपये, दसवीं से बारहवीं के बीच 1,500 रूपये दिए जाएंगे।
जितनी पत्नियां सभी को पैसा!
कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ भूरिया ने कहा की भाजपा ने पूरे 18 साल तक कुछ नहीं किया। दो महिनें के लिए लाडली बहना योजना में 1,000-1,000 हजार रूपये दे दिए। उसके बाद वो भी बंद कर दिए।
हम अपनी सरकार में बहनों को 1,500-1,500 रूपये हर महीने देंगे।और चिंता मत करना जिसकी दो बईयर (पत्नीयां) होंगी उसकों भी पन्द्रह सो, पन्द्रह सो रूपये देंगे। नहीं तो घर में झगडा हो जाए। लाडली बहना में इन्होंने एक पत्नी को दिए और दूसरी को नहीं दिए, तो घर में झगडे हो रहे है। जितनी पत्नीयां, उतने 1,500-1,500 सौ रूपयें हम देंगे।
जुमलेबाज सरकार!
पूर्व विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा की सरकार ने 18 साल में गरीबों के हित में कोई काम नहीं किया। नरेन्द्र मोदी ने कहा था की मेरी सरकार आने दो मैं हर साल दो-दो करोड जवानों को नौकरी दूंगा।
लेकिन सरकार में आने के बाद मोदी भूल गए। हमनें जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा की ये तो चुनावी जुमला था। कहां से नोकरी दे देंगे।
प्रदेश में शिवराजसिंह चौहान ने मेरे भांजे, मेरी भांजिया करते करते 18 साल निकाल दिए। न भांजे का भविष्य बनाया न भांजियों का भविष्य बनाया।
यह थे मौजुद।
जनसभा के दौरान मंच पर डॉ आनंद रॉय , प्रदेश कांग्रेस महासचिव निर्मल मेहता, जिलाध्यक्ष प्रकाश रांका, शहर अध्यक्ष जितेन्द्र राठोर, उपाध्यक्ष मनीष व्यास, जिपं सदस्य विजय भाबोर , गोपाल शर्मा, आशीष भूरिया, निर्भयसिंह ठाकुर, महिला नेत्री गंगा मोहनीया पंच, सरपंच कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे। सभा में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सहित ग्रामीण महिला-पुरूष शामिल हुए।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |