Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

कांग्रेस को अपने बेटों की चिंता है, जब की भाजपा को आपके बेटे बेटियों की चिंता है।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-11-14T17:19:44Z

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज को वोट बैंक के रूप मे ही देखा है-प्रधानमंदी मोदी

कांग्रेस मप्र में एक बहुत बडी शर्मनाक हार की तरफ बढ रही है। 

झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा की मप्र के वर्तमान चुनाव में यह मेरी आखरी सभा है। मुझे अच्छा लगा की मेरे अपने घर में ही मेरी आखरी सभा हो रही है। मुझे विश्वास है की मेरी आखरी सभा चुनाव नतीजों में नंबर वन बन
जानी चाहिए। 

श्री मोदी आज ग्राम गोपालपुरा में भाजपा प्रत्याशीयों के समर्थन मे आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशीयों के समर्थन मे मतदान करने की अपील भी की। 

श्री मोदी ने कहा की 17 नवंबर को मप्र के लोग विकास को चुनेंगे, भाजपा को चुनेंगे। कांग्रेस के पंजे को मिलेगी करारी हार। एक-एक आदिवासी परिवार जान चुका है कांग्रेस आई, तबाही लाई। कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज को केवल वोट बैंक के रूप मे ही देखा है। 

उन्होंने कहा की जिस तरह का माहोल पूरे मप्र में देख रहा हूं साफ-साफ नजर आ रहा है की जनता जनार्दन की गारंटी है की कमल खिलने वाला है, और मैं देख रहा हूं की कांग्रेस इस चुनाव में कहीं टक्कर में ही नजर नहीं आ रही है। इसलिए कांग्रेस मप्र में एक बहुत बडी शर्मनाक हार की तरफ बढ रही है। 

उन्होंने कहा की आदिवासी जिलों मेें एक मेडिकल काॅलेज खोलने का संकल्प पुरा किया जाएगा।  श्री मोदी ने कहा की कांग्रेस को अपने बेटों की चिंता है, जब की भाजपा को आपके बेटे बेटियों की चिंता है। इसलिए 17 नवंबर को पहले मतदान फिर जल-पान। 

मोदी का स्वागत।
मंच पर प्रधानमंत्री का स्वागत सांसद श्री डामोर ने बंडी पहनाकर व तीर कमान भेंट कर किया। जिलाध्यक्ष श्री सुराणा ने प्रधानमंत्री को श्रीराम मंदिर की फोटो और कुमारी प्रियल अनुप घोडावत द्वारा बनाया गया श्री मोदी का फोटो भेंट किया गया।  

मंच पर रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर, झाबुआ विधानसभा प्रत्याशी भानू भूरिया, थांदला प्रत्याशी कलसिंह भाबर, पेटलावद प्रत्याशी निर्मला भूरिया, जोबट प्रत्याशी विशाल रावत, धार जिले के सरदारपुर के प्रत्याशी वैलसिंह भूरिया, जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा मोजुद थे। जनसभा में झाबुआ, अलिराजपुर और धार जिले के सैकडों महिला-पुरूष कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे। 
 





ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...