पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट
आदिवासी भगत समाज ने अपने पारम्परीक अंदाज में बेलगाडी में बैठाकर निकाली शिव परिवार की शोभायात्रा!
सात किलो मीटर पेदल शोभायात्रा में बढ चढकर हिस्सा लिया भक्तों ने!
पिटोल ! सोमवार को समिपस्थ कालाखुंट गांव के मोदी फलिये में निर्मित किये गऐ नवीन शिव मंदिर के स्थापना अवसर पर क्षैत्रिय आदिवासी समाज ने मंदिर प्रांगण से शिव परिवार एवं हनुमान जी महाराज की भव्य शोभयात्रा निकाली। शोभायात्रा में बडी संख्या में भक्त गण जिनमें महिला पुरुष ओर बच्चे शामील थे। अपने धर्म गुरुओं की उपस्थिति में नाचते गाते हाईवे से होकर पिटोल कस्बे में होते हुवे तकरीबन 7 किमी पेदल चल कर वापस कालाखुंट मंदिर पहुंचे।
शोभायात्रा का खास आकर्षण यह था कि आदिवासी किसानों ने बेलगाडी को सजाकर उसमें मंदिर में स्थापित किये जाने वाली मुर्तियों को बैठाकर शोभायात्रा निकाली। गुजरात एवं प्रदेश की सीमा से लगे इस मंदिर के कार्यक्रम में आस पास के अंचलों के भक्त शामिल हुवे।
भगवा रंग में रंगा दिखा आदिवासी भगत!
भगवा रंग से सुशोभित दो बेलगाडीयों में मुर्तियों के साथ बेठे धर्म गुरुओं की उपस्थिति ओर डीजे पर बज रहे ‘‘ मुझे चढ गया भगवा रंग ....रंग पर थिरकते भक्तों के कदमों ने माहोल को धर्ममयी बना दिया। बताया जा रहा है कि मंदिर स्थापना व शोभायात्रा की खबर लगते ही स्व प्रेरित व स्व स्फुर्त ग्रामीणों का मंदिर पर सुबह से ही एकत्रित होना शुरु हो गया था। इस अवसर पर गुजरात के देहदा से गंगाराम जी महाराज ओर नगरा महाराज उपस्थित थे। वहीं सेमलिया से कानु महाराज व पाडलवा से मोगजी महाराज भी उपस्थित थे। जो आदिवासी समाज के इस धार्मिक आयोजन का मागदर्शन कर रहे थे।
26 नवम्बर को प्रवचन एवं भण्डारा!
भगत कालु भाई एवं धर्मेन्द्र भाई मछार नें बताया कि 26 नवम्बर रविवार को मंदिर कालाखुंट पर धर्मगुरुओं के मुखारविंद से प्रवचन होगे पश्चात भण्डारे का आयोजन रखा गया है। भण्डारे में समिति नें भक्तगणों से शामिल होने की अपिल की है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |