Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

आदर्श आचार संहिता समाप्त!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-12-05T07:13:17Z


झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट  

प्रदेश सहित पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता समाप्त!

भारत चुनाव आयोग ने जारी किया पत्र!

झाबुआ। देश के पांच राज्यों की विधानसभाओं में संपन्न हुए आम चुनाव और नागालैंड विधानसभा में एक उप-चुनाव के लिए भारत चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई आचार संहिता हटा ली गई है। इस संबंध में आयोग ने पत्र जारी कर दिया है।  

भारत चुनाव आयोग के सचिव अजय कुमार वर्मा द्वारा इस संबंध में सोमवार, 4 दिसंबर को पत्र जारी किया गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधान चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की तारीख से लागू होते है और यह चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहते है। 


अब छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना की राज्य विधानसभाओं के आम चुनाव, 2023 और नागालैंड के 43-तापी (एसटी) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप-चुनावों के परिणाम संबंधित रिटर्निग द्वारा घोषित किए गए है। पत्र में आदर्श आचार संहिता हटाने की बात कही गई है। 
 
कैबिनेट सचिव, भारत सरकार और जिन प्रदेशों में आचार संहिता लगाई गई थी उन  प्रदेश सरकारो  के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा गया है। 



ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...