पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट
दुल्हा दुल्हन की जान फंसी थी सांसत में, चालक की सुझ बुझ ने बचा लिया गया।
पिटोल। रविवार शाम पिटोल से गुजरने वाले बैतुल अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकीकृत जांच चौकी के समिप यहां से गुजर रहे नव दंपती की जान पर उस वक्त बन आई जब, जिस कार में बैठ कर दुल्हा अपनी दुल्हन को लेकर अपने घर दाहोद जा रहा था कि सरपट दौडती कार में अचानक आग लग गई।
आग लगते ही आग पूरी कार को अपनी चपेट में लेती उसके पहले ड्रायवर नें सुझ बुझ से दोनों नव विवाहितों को कार से सुरक्षित बाहर कर लिया।
बताया जा रहा है कि दुल्हा गनी लियाकत मंसुरी निवासी दाहोद का निकाह झाबुआ निवासी दुल्हन फिजा शकील मंसुरी के साथ हुआ । निकाह के बाद वे कार में सवार होकर दाहोद जा रहे थे।
पिटोल के समिप कार में शाट शर्किट होने के कारण कार में अचानक आग लग गई। ड्रायवर ने कार को साईड में खडी कर दोनो नव दंपती को सुरक्षित बाहर निकाला ही था कि आग के आगोश में आई कार धुंधुं कर जल उठी। सुचना के बाद फायर ब्रिगेड मोके पर पहुंचता तब तक कार जल चुकी थी।
मची अफरा तफरी।
दुल्हा दुल्हन की कार को युं अचानक जलता देख पिछे आ रहे स्वजनों में अफरा तफरी मच गई। लेकिन दोनो को सुरक्षित देखकर राहत की सांस ली। लोगों की मौके पर भीड इकट्ठी हो गई थी।
पिटोल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
एकत्रित ग्रामीणों व पुलिस के साझा प्रयासों से दुल्हा
दुल्हन ओर उनके स्वजनों को सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर रवाना कर कुछ समय के लिये प्रभावित हुई ओर यातायात व्यवस्था को वापस सुचारु किया गया।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |