Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

राम काज में जुट गया ‘‘राम भक्त’’।
पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2023-12-30T11:05:55Z



पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की  रिपोर्ट 

 राम काज में जुट गया ‘‘राम भक्त’’।

 22 जनवरी की रुपरेखा के लिये एकत्रित हुए युवा। 

पिटोल । अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर उद्घाटन को कैसे यादगार बनाया जाय उसके लिये स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर पर ग्राम के विभिन्न समाज के लोगों की एक वृहद बैठक रखी गई। जिसमें बडी संख्य में राम भक्त सम्मिलित हुवे। 

बैठक में पुजित अक्षत को घर घर पहुंचाने के साथ ही पिटोल को कैसे जगमगाया जाय व कौन कौन से धार्मिक आयोजन किये जाऐ उस पर विस्तृत चर्चा कर कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। 

 बैठक में आहवान किया गया कि चुंकि हम सब अयोध्या नहीं पहुंच सकते इसलिये अपने घर को मंदिर जैसा सजाऐं, मन में राम को बसाऐं ओर मंदिर स्थापना दिवस को दीपावली जैसा मनाऐं। 

पिटोल को ही अयोध्या का सांकेतिक रुप मान कर श्री रामलला के अयोध्या में होने वाले भव्य कार्यक्रम को यहीं पर अनुभुत करने के लिये धार्मिक कार्यक्रमों के साथ एक बडी एलईडी पर सामुहिक रुप से एक जगह बैठकर सीधे प्रसारण को देखें पश्चात होने वाली मंदिर प्रांगण की महा आरती व स्थानीय चेक पोस्ट पर बने राम मंदिर की आरती में सम्मिलित होकर अपने घरों को प्रस्थान करेंगे। 

ये होंगे धार्मिक आयोजन।
जनवरी को अक्षत कलश यात्रा जो कि गा्रम के प्रमुख मार्गों से होकर आस पास के 12 ग्रामीण अंचलों को पहुंचेगी जहां भी घरों पर पुजित अक्षित पहुंचाऐ जावेगे। - दिनांक 21 जनवरी को जनजाती समाज के लोगों की अलग अलग भजन मंडलीयों द्वारा शाम 7 से 10 बजे तक भजन किर्तन किये जाऐगें। - 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सीधे प्रसारण के बाद आरती पश्चात भक्तगण धुमधाम से गाजे बाजे के साथ जुलुस की शक्ल में स्थानीय परिवहन चेक पोस्ट पर स्थित राम मंदिर पर आरती में भाग लेंगे। - 22 जनवरी की शाम 7 बजे से 10 बजे तक पं. मनदीप दास जी वेष्णव द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन भी होगा। 
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...