पिटोल से निर्भय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
नागनखेडी में घर के पिछे छूपा रखी 38 पेटी अवैध
शराब पिटोल पुलिस ने की जप्त।
देर सवेर पहुंच रही सीमा से लगे घरों में शराब, फिर भेजी जाती है गुजरात।
पिटोल - गुजरात सीमा से लगा होने के कारण पिटोल क्षैत्र में अवैद्य शराब का कारोबार धडल्ले से अपने पेर पसार रहा है। यहां तक कि ग्रामीण अंचलों में कतिपय कारोबारी आदिवासीयों के घरों में शराब रखकर वहां से रात के अंधेरे में गुजरात पहुंचाने का गोरख धंधा कर रहे है।
शुक्रवार पिटोल पुलिस नें समिपस्थ ग्राम नागनखेडी में एक घर के पिछे छूपा रखी 95 हजार की 38 पेटी अवैद्य शराब जप्त की है।
चौकी प्रभारी पल्लवी भावर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में मुखबीर की सुचना पर ग्राम नागन खेडी में अवैद्य शराब के भंडारण की सुचना पर तस्दीक की गई।
नागनखेडी निवासी निर्मल पिता कमजी मछार के घर के पिछे तिरपाल से ढकी हुई गोवा ब्रांड की 38 पेटी जप्त की। मौके से आरोपित फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही हैै।
पिटोल पुलिस की इस कार्यवाही के बाद अंचलों में इस तरह के कारोबार में लिप्त कारोबारीयों में हडकम्प मचा हुआ है।
सम्पूर्ण कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक प्रेमलाल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ रुपरेखा यादव, थाना प्रभारी तुरसिंग डावर, के निर्देशन में की गई। कार्यवाही में चौकी प्रभारी पल्ल्वी भावर सहित एएसआई अमितसिंह बघेल, सुरसिंह चैहान, प्रआ. दिलीप,विरेन्द्र परमार, आर. अजितसिंह, प्रेमसिंह शामिल है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |