पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट
मकर संक्राति पर मंदिर परिसर में स्कुली बच्चों ने किया स्व प्रेरणा से श्रमदान।
पिटोल। मकर संक्राति पर जहां लोग अलग अलग प्रकार से दान धर्म करते है वहीं पिटोल के एक निजी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने दान धर्म की परम्परा को आगे बढाते हुवे अपनी ओर से ‘‘ श्रमदान ’’ करने का मन बनाया ओर पहुंच गऐ अपने गुरुजनों के साथ स्थानीय संकट मोचन हनुमान मंदिर पर।
तकरीबन 40 से अधिक बच्चों ने सुरम्य टेकरी पर स्थित मंदिर परिसर के चारों ओर बिखरे प्लास्टीक की थेलीयों को एकत्रित कर नष्ट किया । ओर यह संकल्प लिया कि वे आगे भी अपनी पढाई के साथ साथ अनुकुल समय निकाल कर क्षैत्र के धार्मिक स्थलों पर जाकर श्रमदान करते रहेंगे।
मकर संक्राति पर सुबह सुबह बच्चों का एक जत्था हनुमान गढी पर स्व स्फुर्त उत्साह के साथ हाथों में सफाई सामग्री लिये सफाई अभियान में जुटा हुआ था। वहां जो कोई दर्शन के लिये आ रहा था वह बच्चों के इस तरह के श्रम ‘‘दान’’ को अनुकरणीय बता रहा था।
स्कुली छात्र छात्राओं में दिव्या पंचाल, जया मेवाड, साक्षी नायक, कशिश नायक ओर निर्मिता नायक ने बताया कि देश भर में राम भक्त धार्मिक स्थलों पर इस तरह के अभियान में जुटे हुवे है। उन्होने भी श्रमदान के लिये मकर संक्राति के दिन का चयन किया ओर अपने स्कुली भाईयों बहनों के साथ अपने गुरुजनों को लेकर ‘‘राम’’ भक्त श्री हनुमान जी के मंदिर का पहले चयन किया ओर उस पर अपनी क्षमता के अनुरुप सफाई कार्य को अंजाम दिया। बच्चों ने मंदिर प्रांगण में लगे पेड पौधों में बाल्टीयों से ले जाकर उनमें पानी भी सिंचा।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |