खंड स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन।
छात्र-छात्राओं ने गणित, विज्ञान, पर्यावरण व समाजिक विज्ञान के मॉडल बनाए।
झाबुआ। शासकीय बालक उ. मा. वि. रातीतलाई प्रांगण मे खंड स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन जिला परियोजना समन्वयक रालुसिंह सिंगार व खंड स्त्रोत समनवयक जनपद शिक्षा शरद गुप्ता के मार्गदर्शन मे एवं संकुल प्राचार्य रातीतलाई सुरेखा पाठक, खंड अकादमीक समन्वयक शैलेन्द्र कुमार डेनियल, अब्दुल इदरीश खान , जनशिक्षक ऋषि नायक, मंगल सिंह मोहनिया, ब्रजकिशोरसिंह सिकरवार, जुल्फेकार अली सैयद की उपस्थिती किया गया।
प्रदर्शनी में जनपद शिक्षा केंद्र के विभिन्न माध्यमिक शालाओं के छात्र छात्राओं ने गणित, विज्ञान, पर्यावरण व समाजिक विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किये, जिसमे एटीम, ज्वलामुखी, किडनी,, प्रदुषण, आदि बहुत ही आकर्षित किया।
निर्णायक के रूप मे उच्च माध्यमिक शिक्षक नर्मता यादव, प्रधान पाठक नम्रता जैन, प्रधान पाठक पिपलिया व प्रधान पाठक गेहलर चावड़ा रहे।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं व मेन्टर्स को स्वल्पाहार कराया गया। मेन्टर्स के रूप मे शशिकला त्रिवेदी, भारती गीदवानी, शारदा निनामा, ज्योति रायपुरिया, शारदा निनामा, कीर्तिश त्रिवेदी, किरण सेमलिया, रंजना जमरा, सयानी जमारा, भानुप्रताप अहिरवार उपस्थित रहे।
इसमें चयनित छात्र छात्राए जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेगे। संचालन श्री डेनियल ने किया व आभार श्री गुप्ता ने माना।
थे।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |