Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

झाबुआ की शाफिआ खान IIT खड़गपुर में हुईं सम्मानित।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-03-11T09:06:00Z

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

झाबुआ की शाफिआ खान ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बिखेरी अपनी प्रतिभा।

IIT खड़गपुर में हुईं सम्मानित।

झाबुआ। शहर की रहने वाली शाफिआ खान ने हाल ही में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अपने ज्ञान और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सम्मान प्राप्त किया है। 

यह सम्मेलन पश्चिम बंगाल के IIT खड़गपुर में आयोजित किया गया था, जहां शाफिआ ने अपने शोध और विचारों से विशेषज्ञों और विद्वानों को प्रभावित किया।

शाफिआ खान, जिन्होंने पहले ही अपने विश्वविद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया था, अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। 

उन्हें पहले भी मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है, जो उनके उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन का प्रमाण है।

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शाफिआ ने अपने शोध पत्र में जो विषय प्रस्तुत किया, वह वैश्विक समुदाय के सामने उपस्थित चुनौतियों और समाधानों पर केंद्रित था। उनके अनूठे दृष्टिकोण और गहन शोध कार्य ने सभी को प्रभावित किया और उन्हें इस क्षेत्र में नए विचारों के लिए प्रेरित किया।

शाफिआ की इस उपलब्धि पर उनके परिवारजनों और झाबुआ शहर के लोगों ने गर्व व्यक्त किया है। उनका मानना है कि शाफिया न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन कर रही हैं।

हिंदी माध्यम में पढ़ी शाफिआ की यह सफलता न केवल उनके लिए, बल्कि  सभी छात्राओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है, जो दर्शाती है कि प्रतिभा और कड़ी मेहनत के साथ किसी भी मंच पर विजय पाई जा सकती है।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...