Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

पुलिस अधीक्षक ने शुरू किया ग्रामीणों से जनसंवाद।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-03-11T14:45:11Z

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक ने शुरू किया ग्रामीणों से जनसंवाद।

DJ बजाने पर होगा प्रकरण दर्ज।

झाबुआ। जिले के कालीदेवी थाना क्षेत्र के ग्राम बिया डाबर में आज पुलिस विभाग द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें नवागत पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने ग्रामीणों से चर्चा कर सामाजिक कुरूतियों को बदलने के लिए प्रेरित किया। 

जनसंवाद में ग्रामीण ममता पिता कुरे सिंह ने बताया कि वो स्कुल जाती है, तो अब रास्ते पर पुलिस भ्रमण करते मिल जाती है, उसे अब भय नहीं लगता। उपस्थित ग्रामीणों ने दहेज, शराब और डीजे की प्रथा को पूरी तरह बंद करने पर सहमति दी। 

ग्राम बियाडाबर ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में ठहराव प्रस्ताव पारित कर अँग्रेजी शराब,  डीजे और दहेज बंदी को रोकने का साहस किया है। 

जनसंवाद में बताया गया कि DJ पर पूरी तरह प्रतिबंध लगया गया है ,और स्पष्ट किया कि डी जे बजाने  वालों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किये जायेंगे। आयोजन में महिलाओं ने अपनी समस्याओं से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने समाज में होने वाले विवादों को लेकर भांजगड़ी प्रथा बंद करने, साहुकारों से उधार लेकर दहेज, शराब बंद करने की सलाह दी।


ग्राम सरपंच फतेह सिंह,  जिमी  निर्मल, डॉ बाबेरिया, डॉ डाबर, महिला बाल विकास अधिकारी सुनीता चौहान,  कालीदेवी थाना टी.आई. दिनेश शर्मा द्वारा भी  आदिवासी समाजनो के साथ विस्तृत चर्चा की गई। 





 कोका वाद धाम के भगत संत श्री राजू जी नीनामा ने धार्मिक उदाहरण के माध्यम से आदिवासी समाज को नई दिशा दिखाने का प्रयास किया। आदिवासी समाज की कुप्रथा की रोकथाम के लिए पेसा ऐक्ट जैसा कानून लाने की मांग की।कार्यक्रम में कई ग्राम के पुरुष महिला बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्री जिमी निर्मल ने आदिवासी भाषा में समाज सुधार का व्याख्यान किया। थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने सभी का आभार माना।*

ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...