लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा!
कलेक्टर ने कहा- आज से आचार संहिता लागू!
झाबुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा के बाद जिला प्रशासन भी चुनावी मोड में आ गया है। कलेक्टर नेहा मीना ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में पत्रकार वार्ता आयोजित की। जिसमें निर्वाचन संबंधी जानकारी दी गई।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया की लोकसभा निर्वाचन हेतु आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
रतलाम लोकसभा सीट के लिए मतदान चौथे चरण में किया जाएगा। नोटिफिकेशन 18 अप्रैल 2024 को होगा। 25 अप्रैल को नोमिनेशन होगा। स्क्रूटनिंग 26 अप्रैल को होगी। नाम वापसी की दिनांक 29 अप्रैल रहेगी। मतदान 13 मई को होगा। 4 जून को मतगणना की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा की जिले के सारे अनुभाग, जिसमें विधानसभा क्षेत्र आते है, उसमें संम्पत्ति निरूपण के दस्ते सक्रिय हो गए है। और सतत कार्रवाही की जा रही है।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर हरीश कुंडल ने निर्वाचन संबंधी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने जिले के विधानसभा क्षेत्रवार सामान्य, और संवेदनशीन मतदान केन्द्रों की जानकारी दी ।
उन्होंने बताया की 96 दल चुनाव में कार्य करेंगे। गुजरात राज्य की सीमा से लगे हुए 11 स्थानों पर नाकेबंदी की जाएगी। राजस्थान की सीमा से लगे हुए 5 स्थान पर नाके बंदी की जाएगी।
श्री शुक्ल ने बताया की जिले से लगे हुए गुजरात, राजस्थान सीमा होने के कारण सुरक्षा के कडे इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए आज ही दोनो राज्यों के साथ ही अलिराजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक भी आयोजित कई है।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |