Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य विभाजन।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-03-21T14:28:33Z

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन किये!

आदेश जारी! 

झाबुआ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों  के बीच कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नेहा मीना ने एक आदेश जारी करते हुए जिले में कार्यरत विज्ञप्त सहायकों/भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है।

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा बुधवार, 20 मार्च को पत्र क्रमांक/स्थापना/2024/1917 के अनुसार एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें स्वयं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नेहा मीना,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान , अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी एस.एस. मुजाल्दा के मध्य कार्य विभाजन किए गए है। जारी आदेश अनुसार कलेक्टर नेहा मीना दाण्डिक, राजस्व कार्य देखेंगे। 

आदेश में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं में लिखा गया है कि, उक्त कार्य विभाजन के अन्तर्गत अवकाश एवं भ्रमण के समय कार्यालयीन कार्य हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर एक दूसरे  के परस्पर लिंक अधिकारी होंगे। 

सभी विभाग अपनी नस्तीयां मुख्य कार्यपालन अधिकारी / अपर कलेक्टर के माध्यम से कलेक्टर को प्रेषित करेंगें। कोई भी विभाग सीधे कलेक्टर को नस्तीयां प्रस्तुत नहीं करेगा। प्रभारी अधिकारी मुुख्य कार्यपालन अधिकारी/अपर कलेक्टर को रिपोर्ट करेंगें। 










ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...