Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

कांग्रेस विधायक के बिगडे बोल।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-03-27T09:29:52Z

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट  

Congress विधायक के बिगडे बोल!

BJP की महिला उम्मीदवार को बताया चोर-डाकू!

विधायक के खिलाफ होगी FIR- मंत्री श्री चौहान।

झाबुआ। मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले की थांदला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया ने रतलाम संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनीता नागरसिंह चौहान के बारे में कथित तोर पर विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियों में वे विरोधियों के हाथ काटने तक की बात अपने समर्थकों से कह रहे है।

जिला मुख्यालय से 26 किमी दूर ग्राम मदरानी में मंगलवार 26 मार्च को रतलाम संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया चुनाव प्रचार व जनसंपर्क करने पहुंचे थे। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया ने नाम लिए बगैर कहा, लोकसभा का उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी का उनको कोई पहचानता है। वो भीलाला है, डाकू चोर लोग है वो। वो चोरी करने वाले लोग है। वो कहाॅ के लोग है, अलिराजपुर के लोग है। उनको कोई जानता है। 

विधायक ने कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के बारे में कहा, भूरिया साहब थांदला के MLA रहे और पाॅच बार लोकसभा के मैंबर रहे। भारत सरकार में मंत्री रहे। फिर झाबुआ उपचुनाव हुआ तब भी विधायक रहे। हमारा एक-एक व्यक्ति, कार्यकर्ता जानता है कांतिलाल भूरिया को। 

कांग्रेस विधायक ने ग्रामीणों से कहा, लाडली बहना को भूल जाओ, यह बात अपनी घर वाली (पत्नी) को समझाना है। इस योजना में आधी महिलाएं छूट गई है, योजना में महिलाओं के नाम कट गए है। 

कांग्रेस विधायक श्री भूरिया ने कहा, किसी गांव में किसी को डराया तो हमकों आधी रात को खबर करो। हम 500 आदमी खडे हो जाएंगे वहां पे आके। और उसको ठिक करेंगे, यह मेरा कहने का है। और बडी ताकत के साथ हम लोगों को लोकसभा जितना है। ये प्रण कर लो। जयस वाली बात करे तो उसके हाथ काट दो और उसकी ऐसी की तैसी कर दो, उसको भी मत छोडो।  उसका इलाज कर दो तब जाके पहचानेगा वो तुमको। कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए विधायक ने कहा की बडी ताकत के साथ हमकों लोकसभा का चुनाव जितना है।

जनसंपर्क के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश राॅका, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष यामिन शेख, जिला संगठन मंत्री जसवंत सिंह भाबर, जिला महामंत्री आशीष भूरिया, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबर भी मोजुद थे। 

बयान से पलटे विधायक!
कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया ने मोबाईल पर चर्चा करते हुए अपनी सफाई में कहा, हम जो है, सारे समाज के लोग एक है। चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी की विचारधारा व्यक्त करते है। अनावश्यक बात क्यों करें, जो किसी को ठेंस पहुंचे। ऐसी कोई बात नहीं कही, ओर अपन चाहते नहीं। 
जब उनसे पूछा गया की आप उदबोधन में अपने समर्थकों को हाथ काटने की बात कह रहे है, इस सवाल का जवाब नहीं देते हुए श्री भूरिया ने मोबाईल बंद कर दिया। 

विधायक ने भिलाला समाज का अपमान किया। 
भाजपा उम्मीदवार अनीता चौहान के पति व प्रदेश सरकार में वनमंत्री नागरसिंह चौहान ने कहा की  विधायक वीरसिंह भूरिया ने भिलाला समाज का अपमान किया है। विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा रहे है। श्री चौहान ने कहा की अपने आप को गांधी कहलवाने वाले कांग्रेस विधायक जातिवाद की बात करके सभी का अपमान कर रहे है। कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया की जमीन खिसकती देखकर कांग्रेसी बोखला गए है  ,इसलिए वे ऐसी बातें कह रहे है।  
 


ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...