Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

झूठी बात के साथ भ्रम फैलाने में कांग्रेस माहिर।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-03-28T13:34:05Z

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

प्रदेश के वनमंत्री श्री चौहान ने कहा-
झूठी बात के साथ भ्रम फैलाने में कांग्रेस माहिर।
भाजपा सरकार के जनहितैषी कार्यों के कारण हमारी जीत निश्चित है।

झाबुआ। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में किए जा रहे जनहितैषी कार्यों के कारण चुनावी दृष्टि से माहौल बहुत अच्छा है । लेकिन, हमें कांग्रेस द्वारा फैलाए जाने वाले झूठ से जनता को अवगत कराना भी जरूरी है। कांग्रेस , विशेष रूप से चुनावों के दौरान झूठी बात फैला कर भ्रम की स्थिति बनाते हुए फायदा लेने में माहिर है। कई बार मतदाता स्वयं यह अनुभव करता है लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। 

उक्त विचार प्रदेश के वनमंत्री नागरसिंह चौहान ने आज जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित एक महत्वपूर्ण  बैठक में व्यक्त किए। श्री चौहान ने कहा कि हमें कांग्रेस द्वारा फैलाए जाने वाले ऐसे झूठ , फरेब और भ्रम के संबंध में जनता के बीच जाकर स्थिति स्पष्ट करते हुए , सही बात रखना जरूरी है। भाजपा सरकार के जनहितैषी कार्यों के कारण हमारी जीत निश्चित है।

जिले के समस्त मंडल अध्यक्षों के समक्ष उन्होंने कहा, संगठन का कोई भी काम छोटा नहीं होता। आज संगठन के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर जो बड़े पदाधिकारी है। वे संगठन का काम करते-करते ही आगे बढ़े हैं। 

श्री चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। हमें अपने कार्यक्षेत्र में नियमित जाना चाहिए , भले ही हमें कम लोग ही क्यों ना मिले लेकिन संपर्क नियमित बनाए रखे।


भाजपा जिला अध्यक्ष भानू भूरिया ने कहा, भारतीय जनता पार्टी संगठन के विभिन्न अभियानों में हम लगातार काम कर रहे हैं। लेकिन, जरूरी है कि हम अपने किए गए कार्य को व्यवस्था अनूरुप ऑनलाइन रूप से भी संगठन के समक्ष नियमित रूप से प्रस्तुत करते रहें। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब हमारी सक्रियता लगातार बढ़ती रहेगी , साथ ही हमें अपने किए गए कार्य की रिपोर्ट भी अपने वरिष्ठ को देने के साथ संगठन एप पर लगातार देते रहना जरूरी है।

बैठक में पूर्व भाजपा  जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, शैलेष दुबे , जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय , प्रवीण सुराणा , लोकसभा कार्यालय संयोजक ओपी राय , नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, जिला कार्यालय मंत्री मनोहर मोदी सहित जिले के विभिन्न मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...