Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

भाजपा-कांग्रेस का शक्तिप्रदर्शन।
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-04-23T09:02:47Z

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट 
भाजपा-कांग्रेस का शक्तिप्रदर्शन!
उम्मीदवार जमा करेंगे नामांकन फार्म! 

झाबुआ। लोकसभा चुनाव मे रतलाम संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन फार्म जमा करना प्रारंभ हो चुका है। दो प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार अनीता नागरसिंह चौहान और कांतिलाल भूरिया द्वारा अगले दो दिनों में नामांकन फार्म जमा किए जाएंगे। इस दौरान रैली व जनसभा भी होगी। इन दो दिनों में राजनीतिक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं, समर्थकों का भारी संख्या में जमावडा शहर में देखा जाएगा। इसे दोनो पार्टीयों का शक्तिप्रदर्शन के रूप में देखा जाएगा। 

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश राॅका ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया बुधवार, 24 अप्रैल को अपना नामांकन फार्म जमा करेंगे। श्री भूरिया दो नामांकन फार्म जमा करेंगे। सुबह 11 बजे पहला नामांकन फार्म जमा करेंगे। उसके बाद स्थानीय बस स्टैड पर एक जनसभा होगी। इसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता व संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। 

श्री राॅका ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंघ सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव , पूर्व सांसद विवेक तन्खा, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया सहित कई कांग्रेसी श्री भूरिया के नामांकन रैली व सभा में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे श्री भूरिया दूसरा नामांकन फार्म जमा करवाएंगे। 


भाजपा के लोकसभा चुनाव संयोजक किशोर शाह ने जानकारी देते हुए बताया की भाजपा उम्मीदवार अनीता नागरसिंह चौहान गुरूवार, 25 अप्रैल को नामांकन फार्म जमा करेंगी। श्रीमती चौहान के नामांकन के समय प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवडा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नागर सिंह चौहान, चेतन कश्यप, निर्मला भूरिया , जिलाध्यक्ष भानू भूरिया झाबुआ, मकु परवाल अलीराजपुर, प्रदीप उपाध्याय रतलाम, संगीता चारेल , विशाल रावत, कलसिंह भाबर, मथुरालाल डामोर, जीएस डामोर व फग्गनसिंह कुलस्ते मोजुद रहेंगे। 

श्री शाह ने बताया कि स्थानीय बस स्टैन्ड पर एक चुनावी सभा होगी। इसके बाद रैली के साथ कलैक्टोरेट कार्यालय पर पहुंचकर भाजपा उम्मीदवार द्वारा नामांकन फार्म जमा किया जाएगा।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...