Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

शराब की कीमत को लेकर विवाद।
पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-04-04T13:22:04Z

पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट 

शराब की कीमत को लेकर विवाद।

शराब ठेकेदार के लोगों द्वारा दो युवकों पर हमले में युवक गंभीर घायल।

शराब बिक्री में मनमाने रवैये को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचा प्रतिनिधी मण्डल।

पिटोल। बुधवार रात तकरीबन 11 बजे स्थानीय अंग्रेजी शराब दुकान पर वहां पहुंचे स्थानीय युवकों के साथ शराब कंपनी के कर्मचारीयों के बीच शराब की कीमत को लेकर कहा सुनी हो गई। उसके बाद मामले ने तुल पकडा एवं वहां मौजुद कर्मचारीयों ने जो कि संख्या में 30 से 40 बताऐ जा रहे है। दोनो युवक अजय बडदवाल ओर कमलेश बडदवाल पर लट्ठ व लात घुंसों से हमला कर दिया। जिससे दोनो युवकों को सिर व पीठ पर गंभीर चोंट आई है। बताया जा रहा है कि वे अभी दाहोद के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती है। 


घटना को लेकर फरियादी पक्ष नें शराब कंपनी के 5 लोगों के विरुद्ध नामजद पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 096-24 भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। 

कलेक्टर से मिले ग्रामीण।
मामले को लेकर ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों ने घटना की निंदा करते हुवे एक आवेदन के माध्यम से अवगत कराया कि पिटोल में शराब कारोबार को लेकर गुजरात राज्य से व आसपास के क्षैत्र से देर सवेर 24 घंटे आपराधिक किस्म के लोगों का आना जाना बना रहता है। शराब से भरे वाहन अंधगति से सडकों पर दौड रहे है। जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा व आपराधिक लोगों का मुवमेंट कस्बे में बना रहता है। उस पर अंकुश लगाया जाए।

मामला गंभीर।
कलेक्टर नेहा मीणा नें कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मामला गंभीर है वे इसे गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक से कहेगी कि अपराधीयों पर सख्ती से कार्यवाही करें। साथ ही यह भी तहकीकात करवाऐंगे कि दुकानें नियम से संचालित हो रही है या नहीं। 


इधर घटना की सुबह ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पुलिस चोकी पर अपराधीयों को पकडने की मांग पर चोकी प्रभारी पल्लवी भांवर ने कहा कि वे फरियादी द्वारा लिखाए गए नामजद लोगों को जल्द ही पकडकर न्यायालय पेश करेंगे।


ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...