पिटोल से निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट
आचार संहिता लगने के बाद पिटोल सीमा पर दूसरी बडी कार्यवाही।
पिटोल । गुजरात राज्य व म.प्र. राज्य की सडकों पर रात के समय प्रदेश के बडे शहरों से चल कर गुजरात राज्य में बसों में बैठी सवारीयों के साथ करोडों रुपऐ के हवाले के कारोबार के साथ लाखों रुपऐ की चांदी इधर से उधर ले जाने का कारोबार संचालित हो रहा है। टुरिस्ट परमिट पर चलने वाली प्रतिदिन सवारी ढोने वाली इन बसों में यह कारोबार अनवरत चल रहा है। इसके लगातार उदाहरण सामने आ रहे है। शुक्रवार रात्रि को बस में चेकिंग के दौरान मिली इस बडी नगद राशि व जप्त की गई चांदी के मालिक होने का कोई दावा करने को तैयार नहीं था। पुर्व में भी चुनावों के दौरान लगी आचार संहिता में ऐसे कई मामले सामने आऐ है जिसमें चांदी ओर नगद बसों व कारों से जप्त किये गऐ है।
शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात तकरीबन 1 बजे के आसपास इंदोर से चलकर राजकोट गुजरात जा रही राहुल ट्रेवल्स में पुलिस व एसएसटी ओर एफएसटी की टीम नें बस क्रमांक एमपी 13 जेड एफ 6432 को पिटोल एकीकृत जांच चैकी पर रोक कर चेकिंग की। उसकी डिक्की में एक थेला जिसमें नगदी रुपऐ भरे हुवे थे व पोटली में चांदी रखी थी। बस में बैठे लोगों से पुछताछ में किसी ने भी उसके मालिक होने का दावा नहीं किया। लावारिस हालत में बस में जा रही इतनी बडी राशि व चांदी को देख जांच कर रही टीम की आंखें भी फटी की फटी रह गई। सुचना पर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारीयों की उपस्थिति में नोटों की गिनती करवाने पर 1 करोड 28 लाख रुपऐ नगद होना पाऐ गऐ। साथ ही 22 किलो चांदी के टुकडे भी मिले है। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।
प्रत्यक्ष नहीं तो परोक्ष रुप से करता है बस स्टांफ निगरानी।
बसों में रखकर इतने बडी राशि लाने ले जाने का काम बस मालिकों व स्टाॅफ की सहमति के कोई युं ही नहीं कर सकता। मिली भगत से इस तरह के कारोबार को किया जाता है। पकडे जाने पर इस तरह से पल्ला झाड लिया जाता है। जैसा कि इस बस के ड्रायवर योगेश पिता लखन निवासी पिथमपुर ने अपने बयान में कहा कि मुझे नहीं पता यह रुपया किसका है। मैं तो गाडी चलाता हुं।
इन प्रशासनिक अधिकारीयों की मौजुदगी में कार्यवाही।
तीन टीमों की इस संयुक्त कार्यवाही की सुचना पर जिला मुख्यालय से अधिकारी मौके पर पहुंचे व उनके सामने संपुर्ण कार्यवाही की गई। चांदी ओर रुपयों को जप्त कर जिला ट्रेजरी अधिकारीयों को जमा कर दिया गया। कार्यवाही में विजय बामनिया, नारजी भाबोर, दिनेश सजातीय, एएसपी प्रेमलाल कुर्वे, मेघनगर थाना प्रभारी भास्करे, एएसआई राजेश गुर्जर, पिटोल चैकी प्रभारी पल्लवी भावर, एएसआई सत्येन्द्र शुक्ला, सहित अन्य पुलिस अधिकारी ओर बल मौजुद था।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |