Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

कलेक्टर की सख्त कार्रवाही!
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-04-19T07:05:04Z

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

कलेक्टर की सख्त कार्रवाही!

एक ही दिन में छ: अपराधियों को किया जिला बदर!

झाबुआ। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा आदतन अपराधियो के विरुद्ध कार्रवाही करते हुए जिले के छ अपराधियो को 3 माह के लिए जिला बदर किया गया है। 


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नेहा मीना ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदतन अपराधी विनित पिता अमित उर्फ सुमित भंडारी, उम्र-20 वर्ष, निवासी बाफना कॉलोनी मेघनगर, विशाल पिता राजेश डामोर उम्र-31 वर्ष निवासी आवास कॉलोनी मेघनगर , परसु पिता जुवानसिंह मेडा उम्र-22 वर्ष निवासी ग्राम वागनेरा थाना कालीदेवी, शाहनवाज उर्फ सन्नाटा पिता मोईनुद़दीन शेख उम्र-20 वर्ष निवासी मारूती नगर, कान्हा उर्फ धर्मेंन्द्र पिता प्रहलाद चौहान उम्र-35 वर्ष निवासी अम्बिका कॉलोनी मालीपुरा रानापुर, अलकेश पिता मनसू भूरिया उम्र-21 वर्ष निवासी ग्राम नागनखेडी (वालजी फलिया) थाना मेघनगर जिला झाबुआ को जिला बदर किए जाने का आदेश दिया गया। 


जिला दंडाधिकारी द्वारा बताया कि इन आदतन अपराधियो पर विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के मामले पंजीबद्ध है और इसकी आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आदेश दिया गया है। 


आदेश प्राप्त होने के 24 घण्टे के अन्दर अपराधियो को झाबुआ जिले की राजस्व सीमा व इस जिले के समीपवर्ती जिले धार, रतलाम, अलीराजपुर, खरगोन एवं बडवानी की राजस्व सीमाओं से तीन माह के लिए बाहर जाना होगा।

ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...