श्याम त्रिवेदी◆
भाजपा में भानू का विकल्प तैयार!
कांग्रेस छोड भाजपा में शामिल हुए युवा नेता विजय भाबर को भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि श्री भाबर ने कम उम्र में राजनीतिक क्षेत्र में बडी उपलब्धियां हासिल की है। युकां. अध्यक्ष पद से लेकर जिपं. सदस्य तक का सफर इतने कम समय में तय कर लिया यह बडी बात है। उनमें राजनीतिक समझ और गुण दोनो है। आने वाले दिनों में भाजपा इन्हें बडी जिम्मेदारी दे दे तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है।
मंत्री निर्मला के मुंह से टपका शहद!
भाजपा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चैहान की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने मंत्री निर्मला भूरिया की तारिफ करते हुए कहा कि क्या मजा आता है, ऐला लगता है शहद टपकता है। दरअसल मंत्री सुश्री भूरिया ने आदिवासी भाषा में उदबोधन देकर सभी को अपनी और आकर्षित किया था। जिससे प्रभावित होकर सीएम ने मंत्री सुश्री भूरिया कि तारिफ की।
मंच पर जाने की जुगाड!
मुख्यमंत्री की सभा में मंच पर पहुंचने के लिए भाजपा नेताओं मे होड लगी थी। सत्तर नेताओं के नाम की लिस्ट पुलिस प्रशासन के पास थी। जिन नेताओं के नाम नहीं थे, वे भी मंच तक पहुंचने की जुगाड लगाते देखे गए। राणापुर के एक भाजपा नेता मंच पर पहुंचने का प्रयास कर ही रहे थे की सुरक्षाकर्मीयों ने उन्हें रोक दिया। लिस्ट में नाम नहीं होने पर उन्हें मंच तक जाने नहीं दिया गया। मंच पर खडे बडे नेताओं को आवाज लगाई, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। आखिरकार चिलचिलाती धूप में खडे रहकर नेताजी को सीएम का भाषण सुनना पडा।
गुमान की बीडी दिल्ली वालों ने बुझाई!
पूर्व सांसद श्री डामोर के लिए सीएम ने मंच से कहा कि गुमानसिंहजी चिंता मत करो, अब मेरी सरकार मेें मजबूत जगह पर आओगे। सीएम की इस बात पर भाजपाई चर्चा कर रहे है कि जिसकी बीडी दिल्ली में बैठे हाईकमान ने बुझाई, उसकी प्रदेश वाले क्या जलाएंगे। पार्टी ने टिकट काटकर श्री डामोर का राजनीतिक प्रभाव खत्म कर दिया और उनकी बीडी बुझा दी। ऐसा न हो की डामोर की बीडी जलाने के चक्कर में दिल्ली वाले सीएम साहब की बीडी बुझा दे! खैर डामोर साहब के मजे तो सीएम ने भी भाषण में ले लिए।
ताजा खबरों के लिए फॉलो करे
लाइक |