Jelajahi

न्यूज़ टैग्स
Best Viral Premium Blogger Templates

मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के आत्म सम्मान को ठेंस पहुंचाई है
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट

श्याम त्रिवेदी
Last Updated 2024-04-27T09:48:43Z

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की खास रिपोर्ट 

MLA डाॅ. विक्रांत भूरिया ने कहा... 
मुख्यमंत्री ने आदिवासियों का अपमान किया है, माफी मांगे! 
नागरसिंह बताए, बलात्कार के आरोपी कौन है! 

झाबुआ। कांग्रेस विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री आते है, आदिवासियों का अपमान करते है। इनको शराब माफियाओं से परहेज नहीं है, महुए से परहेज है। फोकट का राशन कहकर आदिवासियों को भिखारी कहने का प्रयास मुख्यमंत्री ने किया है। एक नाबालिग बेटी के साथ नागरसिंह चौहान के परिवार ने बलात्कार किया। 

डाॅ. विक्रांत भूरिया ने आज पत्रकार वार्ता में प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव और रतलाम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान के पति व प्रदेश के वन मंत्री नागरसिंह चौहन पर गंभीर आरोप लगाए। 

विधायक डाॅ. भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछली बार आए तो यह कहकर गए की महुआ खाने वाले, उपयोग करने वाले गए बिते लोग होते है। अब दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों को फोकट का अनाज दिया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री समाज से माफी मांगे। 
डाॅ. भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते है कि फोकट का राशन कौन खा रहा है। फोकट का राशन कहकर आदिवासियों को भिखारी कहने का प्रयास किया है। हमने आपसे रोजगार मांगा था। आप हमें रोजगार दो, ताकि हम नौकरी करें और खुद कमाने के लिए स्वतंत्र हो। आप रोजगार नहीं दे पाए इसलिए आपको राशन बांटना पड रहा। विधायक डाॅ. भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के आत्म सम्मान को ठेंस पहुंचाई है, इसके लिए मुख्यमंत्री को पूरे समाज से माफी मांगना चाहिए। 

बलात्कार की घटना पर नागरसिंह जवाब दे। 
विधायक डाॅ. भूरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक नाबालिग आदिवासी बेटी के साथ नागरसिंह के परिवार के लोगों ने बलात्कार किया। पहली बार जिले में यह घिनोनी हरकत हुई। उसमें नागरसिंह का परिवार शामिल है। नागरसिंह को स्पष्टीकरण देना होगा कि वो कौन लोग है, जिनका एफआईआर में नाम है। विधायक डाॅ. भूरिया ने कहा कि घटना को दबाने के कोशिश की गई। हमनें एसपी से बात की तब जाकर एफआईआर हुई। 

थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, पूर्व विधायक वालसिंह मेडा ने भी पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश राॅका, प्रवक्ता साबिर फिटवले, वरिष्ठ नेत्री गंगा मोहनिया, जितेन्द्र राठोर सहित पार्टी पदाधिकारी मौजुद थे।
ख़बर पर आपकी राय
  • BREAKING NEWS
    Loading...